कोसी-सीमांचल के कुख्यात फरार सरगना पांच साल बाद गिरफ्तार, लग्जरी में घुमने की शौकीन है सिमिया खातून
पूर्णिया में कोसी-सीमांचल के चर्चित चोर गिरोह की सरगना सिमिया खातून को सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूचना के आधार पर नाटकीय घटनाक्रम में गुरुवार की देर रात खुश्कीबाग कोल्ड स्टोरेज के पीछे स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया.
पूर्णिया में कोसी-सीमांचल के चर्चित चोर गिरोह की सरगना सिमिया खातून को सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूचना के आधार पर नाटकीय घटनाक्रम में गुरुवार की देर रात खुश्कीबाग कोल्ड स्टोरेज के पीछे स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया. वह पिछले 5 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार थी.पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिले समेत उत्तर बिहार के कई जिलों की पुलिस को उसी तलाश थी.बताया गया है कि वह पिछले कई सालों से पश्चिम बंगाल में रहकर अपना गैंग का संचालन कर रही थी.
किशोर-किशोरियों के अलावा नशेड़ियो की फौज रखती है सिमिया
पुलिस के अनुसार उसकी गैंग में किशोर-किशोरियों के अलावा नशेड़ियो की फौज है. इन्ही लोगों की मदद से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक वह चोरी की घटना को अंजाम देती है. सीमिया अपने गिरोह के सदस्य को चोरी करने की ट्रेनिंग भी देती थी.बंद घरों की रेकी करने में गिरोह काफी शातिर है. चोरी करने के साथ-साथ चोरी के माल को खपाने में भी उसे महारत थी. इसके लिए कबाड़ी दुकानदारों से भी उसके काफी अच्छे संबंध रहे हैं .
दो दर्जन कांड, रिमांड पर लेगी दूसरे जिले की पुलिस
सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चर्चित चोर गिरोह की सरगना सिमिया खातून को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामला कोसी – सीमांचल के अलग-अलग जिलों में दर्ज है.उन्होंने बताया कि उसने पूर्णिया लौटने के बाद ही कप्तानपारा में अपने गैंग के सदस्यों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया. उसके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. फिलहाल अन्य जिलों की भी पुलिस को उसे रिमांड पर लेने के लिए सूचना दे दी गई है.
सदर थाना में आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज
जानकार बताते हैं कि उसके गिरोह में आधे दर्जन के करीब महिला थी.चोरी की घटना को अंजाम देने में सीमिया खातून लग्जरी वाहन का इस्तेमाल करती थी. वर्ष 2016 में पूर्णिया पुलिस ने सीमिया खातून के एक लग्जरी वाहन को जब्त किया था.वर्ष 2002 में खगड़िया रेल पुलिस ने उसे एक महिला सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया था.वर्ष 2011 में सदर थाना क्षेत्र के चोरी के दो मामले उसके खिलाफ दर्ज हुआ.सदर थाना में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है.वर्ष 2018 में सदर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के थानों में भी चोरी मामले को लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज है.