धनबाद : अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धनबाद में माहौल राममय हो गया है. जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गये हैं. गली-मुहल्लों में रामधुन बज रहा है. लोगों ने 22 जनवरी को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी की है. वहीं, जिला व पुलिस प्रशासन ने भी 21 और 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार देर शाम पुलिस ने शहर के कई इलाकाें में फ्लैग मार्च किया. सभी थाना प्रभारी, बीडीओ एवं सीओ को अलर्ट रहने को कहा गया है. धनबाद समेत झारखंड के विभिन्न जिलों में भी कई तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से धनबाद को अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराये गये हैं. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने बताया कि धनबाद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध है. शनिवार या रविवार को जिला शांति समिति की बैठक होगी.
ट्रैफिक पुलिस ने अब तक धनबाद शहरी क्षेत्र का कोई रूट प्लान जारी नहीं किया है. अधिकारी बताते हैं कि हर क्षेत्र में ट्रैफिक बलों की तैनाती रहेगी. बेकारबांध सहित जहां जरूरत पड़ेगी, वहां रूट डायवर्ट किया जायेगा. उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि पुलिस को कार्यक्रम के आयोजकों के साथ बैठक करने को कहा गया है. जिले में होमगार्ड जवान भी ड्यूटी पर लगाये जायेंगे.
Also Read: धनबाद : आज से छंटेगी धुंध, गिर सकता है पारा