हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार कृष्ण बिहारी मिश्र का निधन हो गया है. वे 90 साल के थे. उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है. जानकारी के अनुसार कृष्ण बिहारी मिश्र ने मध्य रात्रि करीब एक बजे अंतिम सांस ली. कृष्ण बिहारी मिश्र के निधन के संबंध में उनके पुत्र ने जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे. कृष्ण बिहारी मिश्र के निधन जैसे ही लोगों को मिली तो साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
खबरों की मानें तो पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर कृष्ण बिहारी मिश्र करीब एक महीने से बीमार चल रहे थे. उन्हें बीमारी के कारण करीब एक महीने पहले उपचार के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत में सुधार होने पर एक दिन पहले ही अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज किया गया था.
Also Read: Booker Award 2022: गीतांजलि श्री का संगम नगरी से है गहरा नाता, पढ़ें साहित्यकार के बचपन की दिलचस्प यादें
बताया जा रहा है कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें घर ले जाया गया था. डॉक्टर कृष्ण बिहारी मिश्र को जिस दिन परिजन अस्पताल से घर लेकर पहुंचे, उसी रात डॉक्टर मिश्र का निधन हो गया. डॉक्टर मिश्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे. उनका जन्म बलिया जिले के बलिहार गांव में हुआ था.