Loading election data...

Janmashtami 2022: अलीगढ़ में जन्माष्टमी पर रूट डायवर्जन, शहर में इन वाहनों की रहेगी नो एंट्री

Janmashtami 2022: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का शहर में यातायात व्यवस्था बनाने के लिए शाम 4 बजे से रात 2 बजे तक रूट डायवर्ट किया गया है. एम्बूलेन्स एवं आकस्मिक सेवाओं वाले वाहनों को इस डायवर्जन से मुक्त रखा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2022 11:17 AM

Janmashtami 2022: अलीगढ़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी अधिकांश जगह आज मनाई जाएगी. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आज घर-घर कन्हैया का बर्थडे मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. घर, बाजार और मंदिरों को सजाया जा रहा है. शाम 4 बजे से रात 2 बजे तक के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. अलीगढ़ शहर और गांव में सेक्टर व्यवस्था लागू की गई है.

कन्हैया के स्वागत को सजने लगे घर, बाजार और मंदिर… रात को 12 बजे मंदिरों समेत घर-घर में भगवान श्री कृष्ण जन्म लेंगे. कन्हैया के स्वागत के लिए बाजार सज गए हैं. बाजार में लड्डू गोपाल, कन्हैया की पोशाक, बांसुरी, मुकुट आदि की दुकानें सुबह से ही सजना शुरू हो गई. घरों में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. अलीगढ़ का प्रमुख श्री वार्ष्णेय मंदिर भव्यता से सजाया गया है. पुलिस लाइन स्थित राधाकृष्ण मंदिर पर जन्माष्टमी के उपलक्ष में अयोध्या धाम, वृंदावन धाम, कैलाश धाम का निर्माण किया गया है. मंदिर में आकर्षक झांकियां तैयार की गई हैं. टीकाराम वा पीएससी के मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इन मंदिरों के पास में दुकानें भी लगी हैं, जिससे मेले जैसा नजारा नजर आ रहा है.

शाम 4 से रात 2 बजे तक रूट डायवर्ट… श्री कृष्ण जन्माष्टमी का शहर में यातायात व्यवस्था बनाने के लिए शाम 4 बजे से रात 2 बजे तक रूट डायवर्ट किया गया है. एम्बूलेन्स एवं आकस्मिक सेवाओं वाले वाहनों को इस डायवर्जन से मुक्त रखा गया है.

  • दिल्ली बुलन्दशहर की तरफ से सारसोल चौराहे की तरफ आने वाले भारी वाहन शहर के अन्दर प्रवेश नही करेंगे. यह बाईपास जायेंगे.

  • आगरा,मथुरा रोड की तरफ से सासनीगेट चौराहे की तरफ आने वाले भारी वाहन शहर के अन्दर प्रवेश नही करेंगे. यह वाहन बाईपास होकर जायेंगे.

  • अतरौली रोड की तरफ क्वार्सी चौराहे की तरफ से आने वाले भारी वाहन शहर के अन्दर प्रवेश नही करेंगे. यह वाहन बाईपास होकर जायेंगे.

  • एटा,कानपुर रोड की तरफ से एटा चुंगी चौराहे की तरफ आने वाले भारी वाहन शहर के अन्दर प्रवेश नही करेंगे. यह वाहन बाईपास होकर जायेंगे.

अलीगढ़ शहर-गांव में सेक्टर स्कीम लागू… जन्माष्टमी पर अलीगढ़ शहर को 9 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं. देहात क्षेत्र को 21 सेक्टर में बांटा गया है, जहां पर मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर रहेंगे. कार्यक्रम स्थलों के आसपास भी पुलिस बल तैनात किया गया है अलीगढ़ में त्यौहार पर शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

बिजली विभाग व नगर निगम ने भी की तैयारी पूरी… जन्माष्टमी पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली विभाग लगातार लाइनों पर नजर रखेगा. दिन और रात लाइनों की पेट्रोलिंग की जा रही है. अधिकारियों ने फॉल्ट आदि शिकायतों को तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं. नगर निगम ने 35 अधिकारी व 450 कर्मचारियों की 100 टीमें गठित की हैं. जन्माष्टमी पर सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त 20 ट्रैक्टर, 4 बॉबकट रोबोट, 4 मैकेनिकल लोडर, 3 जेसीबी मशीन, 8 टिपर ट्रक, 3 रोड स्वीपिंग मशीन, 4 कैटल क्रेचर 10 फागिंग मशीन लगाई हैं.

Next Article

Exit mobile version