13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: कृष्णपाल की हुईं शबाना, नाम बदलकर रखा पूजा, बरेली के आश्रम में प्रेमी से रचाया विवाह

बरेली में युवती ने आठ साल पुराने प्यार की खातिर धर्म की दीवार तोड़कर अपने प्रेमी से शादी कर ली. दोनों के परिवार शादी के खिलाफ थे तो उन्होंने इस तरह शादी करने का फैसला किया.

यूपी में बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव अहमदाबाद निवासी 20 वर्षीय शबाना ने अपने आठ साल पुराने प्यार की खातिर धर्म की दीवार तोड़कर शादी कर ली. उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम पूजा यादव रख लिया. इसके बाद बुधवार को अपने प्रेमी कृष्णपाल संग सात फेरे लिए. अहमदाबाद हाफिजगंज का प्रमुख गांव है, यहां से जिले को विधायक, मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि मिले हैं. इस गांव में हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग रहते हैं. यहीं के निवासी कृष्णपाल ने मढ़ीनाथ के आश्रम में गांव की शबाना से शादी कर ली. शबाना ने हिंदू धर्म अपना लिया. शबाना और कृष्णपाल की प्रेम कहानी दिलचस्प है. शबाना ने बताया कि आठ साल पहले उसकी दोस्ती कृष्णपाल से हुई थी. बातचीत का सिलसिला बढ़ा तो यह दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं. लेकिन इनकी मोहब्बत में मजहब की दीवार आड़े आ गई.

शादी के खिलाफ था परिवार

जब परिवार वालों को प्रेम प्रसंग का पता चला तो दोनों की मुश्किलें बढ़ गईं. शबाना पर बंदिशें लगा दी गईं. कृष्णपाल के परिवार वाले भी शादी करने को तैयार नहीं थे. जब प्यार में मुकाम पाने का कोई रास्ता नहीं सूझा तो शबाना और कृष्णपाल ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया. बुधवार को शबाना और कृष्णपाल शहर के मढ़ीनाथ स्थित आश्रम पहुंचे. दोनों ने आश्रम के महंत के सामने विवाह करने की इच्छा जताई और शपथपत्र सौंपा. इसके बाद आश्रम के मंहत ने शबाना का शुद्धिकरण कराया. शबाना ने धर्म परिवर्तन कर अपना नया नाम पूजा यादव रख लिया. शबाना ने बताया कि उसकी उम्र 20 साल है. उसने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपना कर प्रेमी कृष्णपाल से विवाह रचाया. इसमें किसी की जोर जबरदस्ती नहीं है. प्रेमी युगल ने बताया कि दोनों को जान का खतरा बना हुआ है. वह पुलिस अधिकारियों से मिलकर सुरक्षा की मांग करेंगे.

Also Read: UP News: कुत्ते के काटने पर नहीं लगवाए थे एंटी रैबीज इंजेक्शन, हालत बिगड़ने पर कमरे में रखा बंद, बच्चे की मौत
अब जिंदगी भर हिंदू बनकर ही रहूंगी- शबाना

वहीं शबाना ने बताया कि मेरी जन्म की तारीख 3 मई 2003 है. मैं बालिग हूं, मैं दसवीं तक की पढ़ाई की हूं. मेरी दोस्ती गांव के रहने वाले कृष्णपाल से 8 साल पहले हुई थी. इस बात का पता परिजनों को लगा तो वह डरा धमकाकर दूसरी जगह शादी करने की बात कहते थे. शबाना ने आगे बताया कि मैने अपने प्यार की खातिर सोच समझकर धर्म बदला है. मैं अपनी मर्जी से हिंदू बनी हूं. अब जिंदगी भर हिंदू बनकर ही रहूंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें