24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृति सैनन ने बॉस लेडी लुक में दिखाया टशन, सीढ‍़ियों में बैठकर कराया ग्लैमरस फोटोशूट

बॉलीवुड एक्ट्रेस क‍ृति सैनन अपने लेटेस्ट ग्लैमरस फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. तस्वीरों में दिवा अलग ही लुक में नजर आ रही हैं.







कृति सैनन ने बॉस लेडी लुक में दिखाया टशन, सीढ‍़ियों में बैठकर कराया ग्लैमरस फोटोशूट





कृति सैनन ने बॉस लेडी लुक में दिखाया टशन, सीढ‍़ियों में बैठकर कराया ग्लैमरस फोटोशूट


Prabhat Khabar Digital Desk






बॉलीवुड एक्ट्रेस क‍ृति सैनन अपने लेटेस्ट ग्लैमरस फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. तस्वीरों में दिवा अलग ही लुक में नजर आ रही हैं.


Kriti Sanon | instagram





कृति सैनन ब्राउन कलर के पैंट सूट में पोज देती नजर आ रही हैं. वो सीढ़ियों मे बैठकर ग्लैमरस फोटोशूट करवा रही हैं.


Kriti Sanon | instagram





उन्होंने बालों को बन लुक दिया है और कैमरे को देखकर शानदार पोज देती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कानों में गोल्डन ईयरिंग्स पहना हुआ है.


Kriti Sanon | instagram





उन्होंने अपनी तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, अपनी अहमियत जानो..और फिर टैक्स जोड़ें. उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.


Kriti Sanon | instagram





कृति ने साजिद के साथ फिल्‍म 'हीरोपंती' में काम किया था जो उनकी डेब्‍यू फिल्‍म थी. फिल्‍म सुपरहिट रही थी. फिल्‍म में कृति टाइगर के आपोजिट दिखीं थी.


Kriti Sanon | instagram





बता दें कि कृति सैनन की पिछली फिल्म मिमी थी जो सेरोगेसी पर आधारित थी. एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी सराहा गया था.


Kriti Sanon | instagram





कृति सैनन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 45 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.


Kriti Sanon | instagram



Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें