6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kriti Sanon जिम में ऐसे बहाती हैं पसीना, एक्ट्रेस ने कहा ये है इंस्टाग्राम v/s रियलिटी, देखें Funny Video

Kriti Sanon shares instagram verses reality funny video: कृति सेनन अपने फिट फिगर और टॉल लुक की वजह से फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं . उनकी पतली कमर पर न केवल लड़के बल्कि लड़कियां भी फिदा हैं. बरेली की बर्फी' और 'पानीपत' जैसी फिल्मों से कृति ने साबित कर दिया है कि बॉलीवुड में सिर्फ टैलेंट ही राज करता है. कृति हर तरह के आउटफिट को बड़े ही कॉनफिडेंस के साथ कैरी करती हैं. इन दिनों कृति सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को खुद कृति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं. इस वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने काफी मजेदार कैप्शन लिखा है.

कृति सेनन अपने फिट फिगर और टॉल लुक की वजह से फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं . उनकी पतली कमर पर न केवल लड़के बल्कि लड़कियां भी फिदा हैं. बरेली की बर्फी’ और ‘पानीपत’ जैसी फिल्मों से कृति ने साबित कर दिया है कि बॉलीवुड में सिर्फ टैलेंट ही राज करता है. कृति हर तरह के आउटफिट को बड़े ही कॉनफिडेंस के साथ कैरी करती हैं. इन दिनों कृति सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को खुद कृति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं. इस वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने काफी मजेदार कैप्शन लिखा है.

क्या है कृति के वायरल वीडियो में

वे जिम के दौरान काफी कैजुअल नजर आ रही हैं. उनकी फिटनेस ट्रेनर यासमिन कराचीवाला उन्हें ठीक तरह से कसरत करने की हिदायत दे रही हैं. मगर कृति कभी कुछ खाती नजर आ रही हैं, कभी हंसती नजर आ रही हैं तो कभी वे एक्सरसाइज से पीछा छुड़ाने के लिए फिटनेस ट्रेनर से ब्रेक की गुजारिश करती नजर आ रही हैं.

कृति ने लिखा फनी कैप्शन

इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति सेनन कैप्शन में लिखती हैं, ” लेग डे एंड मी ..एक्सटेंशन वर्सेस रियलिटी या यूं कहें इंस्टाग्राम वर्सेस रियलिटी ! स्वाइप करना न भूलें ️…यह देखने के लिए कि मुझे लेग्स करना कितना पसंद है”. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति सेनन हफ्ते में 4-5 बार वेट ट्रेनिंग और किकबॉक्सिंग करना पसंद करती हैं. इनके अलावा, कृति को डांस करना पसंद है.

इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं कृति

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति ने हाल ही में हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया की शूटिंग खत्म की हैं. इस फिल्म में वह वरुण धवन संग नजर आने वाली हैं. कृति सेनन इन दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार संग फिल्म बच्चन पांडे को लेकर चर्चा में हैं. इसके इतर कृति की आने वाली फिल्मों में मिमी,आदिपुरुष,लुका छुपी 2 और सेकंड इनिंग्स है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें