पासपोर्ट रिन्यूअल मामले को लेकर KRK ने उड़ाया कंगना रनौत का मजाक, बोले- बारहवीं फेल… VIDEO
एक्टर और स्वघोषित फिल्म समीक्षक कमाल आर खान या केआरके (KRK)एकबार फिर चर्चा में हैं. कुछ देर पहले ही केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से ये अनाउंसमेंट की है कि वो कंगना रनौत के द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट में पासपोर्ट के रिन्यू की मांग को लेकर दर्ज की गई याचिका की समीक्षा करने वाले है.
KRK Video : एक्टर और स्वघोषित फिल्म समीक्षक कमाल आर खान या केआरके (KRK) एकबार फिर चर्चा में हैं. कुछ देर पहले ही केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से ये अनाउंसमेंट की है कि वो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट में पासपोर्ट के रिन्यू की मांग को लेकर दर्ज की गई याचिका की समीक्षा करने वाले है. अब उन्होंने वीडियो जारी कर दिया है. उन्होंने एक्ट्रेस को ‘बारवी फेल, नफरत में पीएचडी’ कहते हुए क्वीन के रोनेवाले सीन की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं.
केआरके ने कई मौकों पर कंगना का मजाक उड़ाया. उन्होंने कंगना के बारे में बात करते हुए कहा, “वो चार नेशनल अवार्ड क्या सेटिंग कर के जीतते हैं मुझे ही पता है.” उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. केआरके ने अपने वीडियो में कहानी को संक्षेप में बताया और कहा कि कंगना ने जज से कहा कि वह ‘चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, पद्म श्री हैं जो सब कुछ जानती हैं. यहां देखें वीडियो-
Kangana Ranaut’s Passport Renewal case by my eyes! Must watch and RT for others please!! https://t.co/d4DO8JH66W via @YouTube
— KRK (@kamaalrkhan) June 18, 2021
बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को कंगना की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और इसे अस्पष्ट बताया. कोर्ट ने उन्हें आवेदन में संशोधन करने की अनुमति दी और अगली सुनवाई 25 जून को होगी.
Also Read: ‘तारक मेहता’ की मुनमुन दत्ता को कोर्ट से बड़ी राहत, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज सभी मामलों पर लगाई रोक
इससे पहले केआरके ने एक ट्वीट में कंगना रनौत को ‘दीदी’ कह दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. जिसके बाद केआरके ने जवाब देते हुए लिखा“कुछ बेवकूफों को कंगना रनौत को दीदी कहने पर आपत्ति हो रही है. दीदी का अर्थ है बहन. इसका उम्र से कोई लेना-देना नहीं है. क्या अब क्लियर हुआ बेवकूफों?” उनके इस ट्वीट के बाद कई लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें कि, केआरके तब चर्चा में आये थे जब सलमान खान ने अपनी नई फिल्म राधे की रिलीज के बाद उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. जबकि केआरके ने दावा किया है कि यह मुकदमा फिल्म की उनकी समीक्षा का परिणाम था, जिसके बाद सलमान की कानूनी टीम ने मानहानि का मामला व्यक्तिगत हमलों से संबंधित बताया. कहा गया कि केआरके ने सलमान के एनजीओ, बीइंग ह्यूमन के बारे में गलत कमेंट किया है.