13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा के गाने पर किया धमाकेदार डांस, कपिल शर्मा, कीकू शारदा बने चीयरलीडर, VIDEO

कृष्णा अभिषेक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर को मामा गोविंदा के गाने पर धमाकेदार डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं कपिल शर्मा और कीकू शारदा चियरलीडर बने हुए हैं.

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन-दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ की पूरी टीम के साथ कनाडा टूर पर निकले हैं. वहां सभी जमकर मस्ती कर रहे हैं. अब कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कृष्णा अभिषेक मामा गोविंदा के ‘चलो इश्क लड़ाएं’ गाने पर धमाकेदार डांस कर रहे हैं.

कृष्णा अभिषेक ने किया जबरदस्त डांस

कपिल की ओर से शेयर किए गए वीडियो में कृष्णा अभिषेक काफी खुश लग रहे हैं. एक्टर अपने मामा गोविंदा के गाने पर पोल डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कीकू शारदा, कपिल और सुमोना चक्रवर्ती कृष्णा को चीयर कर रहे हैं. कृष्णा ने इस दौरान ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि कृष्णा और गोविंदा हमेशा अपने तनावपूर्ण संबंधों के बारे में मुखर रहे हैं, दोनों की लड़ाई ने काफी सुर्खियां बटौरी थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा ने अपने मामा से माफी मांगी थी. जिसके बाद गोविंदा ने भी एक बयान में कहा, ‘आपको हमेशा माफ किया जाता है.’

https://www.instagram.com/p/CfYFlemDpT6/
कपिल ने गिन्नी का उड़ाया था मजाक

इस टूर पर कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के अलावा सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और राजीव ठाकुर भी परफॉर्म कर रहे हैं. कपिल ने बीते दिनों अपने वैंकूवर शो का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में कपिल ने अपनी वाइफ का जमकर मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा, “गिन्नी, तू मेरी कभी नहीं सुनती, देख कितने लोग मुझे सुन आए हैं. वो भी टिकट खार्च के”. बाद में कपिल जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

Also Read: Kapil Sharma Video: कपिल शर्मा ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान वाइफ गिन्नी चतरथ से मांगी मांफी, देखें VIDEO
सिद्धू मूसेवाला को दी थी श्रद्धांजलि

हाल ही में वैंकूवर शो से कपिल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला का हिट गाना 295 गाते हुए नजर आ रहे थे. कपिल ने केके, दीप संधू और संदीप सिंह संधू को भी श्रद्धांजलि दी थी. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कपिल शर्मा का पहला लाइव शो 25 जून को वैंकूवर में हुआ, दूसरा शो 3 जुलाई को टोरंटो में होने वाला है. ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम ने हाल ही में शो के दूसरे सीजन के आखिरी एपिसोड की शूटिंग पूरी की, जिसमें ‘जुग जुग जियो’ की स्टार कास्ट नजर आई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें