Loading election data...

आतंकी हमले में शहीद कुलदीप उरांव को श्रीनगर में दी गयी श्रद्धांजलि, झारखंड के साहेबगंज के थे कुलदीप, सीएम हेमंत बोले, शहादत पर राष्ट्र को है गर्व

साहेबगंज : श्रीनगर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में झारखंड के साहेबगंज के लाल कुलदीप उरांव शहीद हो गये. गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में साहेबगंज निवासी कुलदीप उरांव शहीद हो गये. कुलदीप सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम के सदस्य थे. इस दौरान एक आंतकी भी मारा गया है. श्रीनगर में सीआरपीएफ के जवान कुलदीप उरांव को श्रद्धांजलि दी गयी. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि साहेबगंज के लाल कुलदीप की शहादत पर राष्ट्र को गर्व है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2020 7:27 AM

साहेबगंज : श्रीनगर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में झारखंड के साहेबगंज के लाल कुलदीप उरांव शहीद हो गये. गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में साहेबगंज निवासी कुलदीप उरांव शहीद हो गये. कुलदीप सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम के सदस्य थे. इस दौरान एक आंतकी भी मारा गया.

झारखंड के लाल शहीद, एक जवान जख्मी

श्रीनगर के मलबाग क्षेत्र में गुरुवार की रात को हुई मुठभेड़ में झारखंड के लाल कुलदीप उरांव शहीद हो गये. इस दौरान एक जवान जख्मी भी हो गया है. इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. आपको बता दें कि कुलदीप सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम के सदस्य थे.

आतंकी हमले में शहीद कुलदीप उरांव को श्रीनगर में दी गयी श्रद्धांजलि, झारखंड के साहेबगंज के थे कुलदीप, सीएम हेमंत बोले, शहादत पर राष्ट्र को है गर्व 3
छिपे आतंकियों ने किया हमला, एक आंतकी ढेर

बताया जाता है कि गुरुवार की रात गश्तीदल रोजाना की तरह गश्त पर था. इसी दौरान जब गश्ती दल मलबाग के जकूरा क्षेत्र से गुजर रहा था. उसी दौरान गश्ती दल के जवानों को एक स्कूल के आसपास संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं. उसकी तरफ जैसे ही जवान बढ़ने लगे, तभी वहां छिपे आंतकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें झारखंड के साहेबगंज जिले के कुलदीप उरांव शहीद हो गये और एक अन्य जवान जख्मी हो गया. इस दौरान एक आतंकवादी ढेर हो गया.

आतंकी हमले में शहीद कुलदीप उरांव को श्रीनगर में दी गयी श्रद्धांजलि, झारखंड के साहेबगंज के थे कुलदीप, सीएम हेमंत बोले, शहादत पर राष्ट्र को है गर्व 4
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पसरा मातम

श्रीनगर में हुई आतंकी मुठभेड़ में शहीद कुलदीप उरांव झारखंड के साहेबगंज जिले के थे. इनके शहीद होने की खबर सुनते ही इनके गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के लोग परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version