Kuldhara Story: कुलधरा के लोग रातों-रात कहां हो गए गायब, क्या इस गांव में रहते हैं भूत?जानें इसका रहस्य

Kuldhara Village Story: राजस्थान में स्थित कुलधरा की कहानी काफी मशहूर है. आइए जानते हैं कुलधरा गांव के लोग रातों-रात कहां चले गए? क्या यहां पर भूत रहते हैं? क्या है कुलधरा की कहानी?

By Shweta Pandey | January 5, 2024 2:21 PM
an image

Kuldhara Village Story: भारत रहस्यों से भरा एक देश है. इसका इतिहास अत्यंत प्राचीन है और यहां कई रहस्यमय और अनसुलझे पहलुओं को लेकर चर्चा होती है. इसी रहस्यमयी जगहों में से एक राजस्थान में स्थित कुलधरा है. जिसकी कहानी बेहद मशहूर है. आइए जानते हैं विस्तार से.

  • कुलधरा की कहानी क्या है?

  • कुलधरा गांव के लोग रातों-रात कहां चले गए?

  • कुलधरा गांव में क्या भूत रहते हैं?

क्या है कुलधरा की कहानी?

राजस्थान में मौजूद कुलधरा की कहानी काफी मशहूर है. इस गांव पर फिल्म भी बन चुकी है. आज यह गांव पूरी तरह से विरान पड़ा है. लेकिन बताया जाता है किसी जमाने में कुलधरा गांव लोगों से भरा रहता था. यहां पर बड़ी संख्या में पालीवाल ब्राह्मण रहा करते थे. लेकिन किसी कारण उन्हें इस गांव को रातों-रात खाली करना पड़ा था. कहा जाता है कि कुलधरा गांव को खाली करते वक्त ब्राह्मणों ने श्राप दिया कि जो कोई भी यहां आएगा वह पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा. तभी से यह गांव खाली पड़ा है.

कुलधरा की एक और कहानी काफी मशहूर है. बताया जाता है कि यहां का चौकीदार सालेम सिंह कुलधरा गांव के एक ब्राह्मण की पुत्री शक्ति मैया से शादी करना चाहता था. लेकिन शक्ति मैया से उसकी शादी नहीं करना चाहती थी. इस दौरान सालेम ने गांव में रहने वाले लोगों को धमकी दिया कि अगर शक्ति उससे शादी नहीं करती है तो वह सभी लोगों को मार देगा. जिसके डर के कारण यहां पर रहने वाले सभी ब्राह्मणों को कुलधरा गांव खाली करना पड़ा. लेकिन जाते-जाते ब्राह्मणों ने कुलधर को श्राप दिया की अगर कोई इस गांव में बसता है तो वह खत्म हो जाएगा. हालांकि इस गांव को दोबारा बसाने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन यहां जो भी आया, वह रातों-रात गांव हो गया. आज तक कुलधरा गांव में कोई नहीं बसा. यह गांव पूरी तरह से विरान पड़ा है. कहा तो यह भी जाता है कि शाम होती है इस गांव में पैरानॉर्मल एक्टिविटी होती है.

Also Read: Jammu Kashmir में घूमने के लिए ये हैं टॉप 5 जगहें, कब होती है कश्मीर में बर्फबारी, यहां जाने का सबसे अच्छा समय
कुलधरा गांव के लोग रातों-रात कहां चले गए?

बात हो रही है कुलधरा गांव की जिसे भूतिया गांव के नाम से भी जाना जाता है. इस गांव के बारे में बताया जाता है कि सभी गांववाले कुलधरा को छोड़कर किसी दूसरे गांव में चले गए. लोगों का कहना है कि ये लोग जाते-जाते यह श्राप भी देकर गए कि यहां फिर कोई नहीं बस पाएगा. इसलिए इसे एक शापित गांव भी कहा जाता है.

कुलधरा गांव में क्या भूत रहते हैं?

कुलधरा गांव के बारे में कहा जाता है कि यह एक “भूतिया गांव” है. रात होते ही यहां का माहौल अद्भुत और रहस्यमय रहता है. हालांकि वैज्ञानिक इस बात को मानने से इन्कार करते हैं. वहीं यहां के लोगों की माने तो इस गांव में शाम होती है जाने से डर लगता है. फिलहाल इस जगह लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं. लेकिन अंधेरा होने से पहले इस गांव को खाली कर दिया जाता है.

Also Read: Jammu Kashmir में घूमने के लिए ये हैं टॉप 5 जगहें, कब होती है कश्मीर में बर्फबारी, यहां जाने का सबसे अच्छा समय

Exit mobile version