Kulgam News: जम्मू कश्मीर में आतंक के खात्मे को लेकर भारतीय सेना एक्शन में दिख रही है. पिछले दिनों कुलगाम जिले में घंटों चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग जगह छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक अलमारी के पीछे बंकर दिख रहा है. आतंकवादी इसी बंकर में छिप कर बैठे हुए थे. वीडियो में सुरक्षा अधिकारी एक नागरिक आवास में अलमारी के पीछे छिपे एक छोटे कंक्रीट से बने ठिकाने की जांच करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब सुरक्षाबल और एजेंसियां इस बात की जांच कर रही है की इन आतंकियों को पनाह देने के पीछे स्थानीय लोगों का हाथ है या नहीं.
हरियाणा के प्रदीप और महाराष्ट्र के प्रवीण ने दी शहादत
घाटी में लगातार जारी सैन्य कार्यवाई में आतंकियों का खात्मा किया जा रहा है. इस दौरान भारतीय सेना के दो जवानों ने अपनी शहादत दी है. जिसमे मोडरगाम में शहीद हुए जवान की पहचान लांस नायक प्रदीप नैन के रूप में हुई है. वो हरियाणा के रहने वाले थे. वहीं, चिवन्निगम में जो जवान शहीद हुए जवान की पहचान प्रवीण जंजाल के रूप में हुई है. वो महाराष्ट्र के अकोला जिले के रहने वाले थे. इस कार्यवाही में चिन्निगम फ्रिसल में मारे गए चारों आतंकियों की पहचान कर ली गई है. इनकी पहचान यावर बशीर डार, जाहिद अहमद डार, तौहीद अहमद राथर और शकील अहमद वानी के रूप में हुई. वहीं, मोडरगाम में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान फैसल और आदिल के रूप में हुई है.
Also Read: Parliament Session: लोकसभा में इस बात पर आमने-सामने आ गये पीएम मोदी और राहुल गांधी
अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाना चाहते है आतंकी
घाटी में सैन्य कार्रवाई लगातार जारी है. घाटी बीते दिनों आतंकी हमले उस दौरान हुए हैं जब जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा भी चल रही है. पिछले दिन आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस पर अटैक किया था. वहीं साथी आतंकियों के मारे जाने से बौखलाए आतंकियों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भी एक चौकी को निशाना बनाने की कोशिश की. हालांकि जवाबी फायरिंग के बाद वे भाग खड़े हुए. जम्मू-कश्मीर में जून में कई बड़े आतंकी हमले हुए. इससे पहले रियासी, कठुआ और डोडा में हुए आतंकी हमलों में कई लोगों की जान गई. पिछले महीने 9 जून को रियासी हमले 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 41 लोग घायल हो गए थे