WB News : कुल्टी रेलवे स्टेशन में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची दमकल इंजन
मौके पर दमकल विभाग ने पहुंचकर आग की लपटों पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. आग लगने की सटीक वजह की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है किंतु आग की लपटे प्लेटफार्म में रखी केवल के बंडल पे लग कर धूं- धूं कर जल रही थी. घटना को लेकर आरपीएफ जांच में जुट गई है.
पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल रेल मंडल (Asansol Railway Division) के तहत कुल्टी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह प्लेटफार्म संख्या 3 में भीषण आग लग गई. देखा गया है कि आग की लपटे इतनी तेज थी की प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों और अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गया. घटना की सूचना के बाद आर पी एफ पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया. आग नियंत्रण में नहीं आने पर दमकल को सूचना दी गई. मौके पर दमकल विभाग ने पहुंचकर आग की लपटों पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. आग लगने की सटीक वजह की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है किंतु आग की लपटे प्लेटफार्म में रखी केवल के बंडल पे लग कर धूं- धूं कर जल रही थी. घटना को लेकर आरपीएफ जांच में जुट गई है.
#WATCH | Asansol, West Bengal: Fire breaks out at Kulti Railway Station in Paschim Bardhaman. Fire Brigade has reached the spot and fire extinguishing operations are underway. Details awaited. pic.twitter.com/2H8DFFqHvi
— ANI (@ANI) November 25, 2023