Jharkhand News: ओवरब्रिज का उद्घाटन कर बोले मंत्री चंपई सोरेन- लोगों को जाम से मिलेगी राहत

धनबाद के कुमारधुबी रोड ओवरब्रिज का शनिवार को विधिवत उद्घाटन हुआ. आसनसोल डीआरएम की उपस्थिति में मंत्री चंपई सोरेन, सांसद पीएन सिंह और विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने ब्रिज का उद्घाटन किया. इस पुल के निर्माण हो जाने से अब लोगों को जाम से राहत मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2023 8:01 PM
an image

चिरकुंडा (धनबाद), प्रवीण कुमार चौधरी. झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन, सांसद पीएन सिंह और विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने शनिवार को कुमारधुबी रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन किया. इस दौरान आसनसोल डीआरएम परमानंद सिंह भी उपस्थित रहे. मालूम हो इस ब्रिज का निर्माण लगभग 45 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है.

झारखंड सरकार व रेल विभाग की 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी

उद्घाटन समारोह में डीआरएम परमानंद सिंह ने बताया कि 826 मीटर लंबी ओवरब्रिज पर 45 करोड़ रुपए की लागत आई है, जिसमें 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी झारखंड सरकार व रेल विभाग की है. वहीं, मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इस ओवरब्रिज के उद्घाटन से लगातार जाम की समस्या झेल रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी. राज्य सरकार व भारत सरकार की बराबर की हिस्सेदारी से पूल का निर्माण किया गया है.

500 रूट पर मुख्यमंत्री गाड़ी योजना हो रही शुरू

मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है और इसी के तहत 500 रूट पर मुख्यमंत्री गाड़ी योजना शुरू करने जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को यातायात की सुविधा मिल सकेगी. मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड एक आदर्श राज्य बनेगा.

Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! देवघर-हंसडीहा से मोहनपुर होकर जल्द दौड़ेगी ट्रेन
राज्य सरकार व रेल विभाग धन्यवाद के पात्र

वहीं सांसद पीएन सिंह ने कहा कि अंडरब्रिज में लगने वाले जाम की स्थिति से होने वाले कष्ट को यहां के लोगों ने झेला है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. आज इसका निदान केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से हुआ है, जिसके लिए राज्य सरकार व रेल विभाग धन्यवाद के पात्र हैं. जबकि विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि यहां के लोगों का सपना आज साकार हो रहा है. अब कुमारधुबी में लोगों को सड़क जाम से निजात मिलेगा. उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज को लेकर पिछले कुछ दिनों से खूब राजनीति चल रही है, जिसे जनता देख रही है.

Exit mobile version