23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kumbh Mela 2021 Registration Process: ऐसे करें कुंभ मेले का रजिस्ट्रेशन, जानें किन डाक्यूमेंट्स और जानकारी के बिना नहीं हो पाएंगे मेले में शामिल

Kumbh Mela Registration Process, Online, Covid Guidelines, Faqs, Haridwar Kumbh, Shahi Snan, Dates: उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार कुंभ मेले 2021 की तिथियों की घोषणा कर दी गयी है. इस बार 01 अप्रैल से महज 28 दिनों के लिए मेले को आयोजित करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में कम समय होने के कारण आपको रजिस्ट्रेशन अभी ही करना होगा. इस बार का कुंभ काफी बदला-बदला नजर आ सकता है. श्रद्धालुओं को कई दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. बिना कोरोना रिपोर्ट दिखाए मेले में एंट्री भी नहीं मिलेगी. यदि आप भी इस साल के कुंभ में शामिल होने की योजना बना रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का सही तरीका...

Kumbh Mela Registration Process, Online, Covid Guidelines, Faqs, Haridwar Kumbh, Shahi Snan, Dates: उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार कुंभ मेले 2021 की तिथियों की घोषणा कर दी गयी है. इस बार 01 अप्रैल से महज 28 दिनों के लिए मेले को आयोजित करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में कम समय होने के कारण आपको रजिस्ट्रेशन अभी ही करना होगा. इस बार का कुंभ काफी बदला-बदला नजर आ सकता है. श्रद्धालुओं को कई दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. बिना कोरोना रिपोर्ट दिखाए मेले में एंट्री भी नहीं मिलेगी. यदि आप भी इस साल के कुंभ में शामिल होने की योजना बना रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का सही तरीका…

आपको बता दें कि कुंभ मेला 2021 में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. बिना इसके आपको मेले में एंट्री नहीं मिल पाएगी.

इसके लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए है. इसके आप राज्य सरकार के आधिकारिक dsclservices.org.in/kumbh/ वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

क्या है रजिस्ट्रेशन के लिए दिशा निर्देश

  • कुंभ 2021 में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.

  • कुंभ मेला 2021 के ई-पास को जेनरेट करने के लिए आपका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होना चाहिए और RT PCR जांच की रिपोर्ट भी वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है.

  • आपके द्वारा दिया गया कोरोना रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा का नहीं होना चाहिए.

  • आपके पास आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होना अनिवार्य है

  • हरिद्वार कुंभ मेला 2021 में आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं इसे लेकर सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी जिसे देख कर अच्छे से समझ लें

कैसे करें हरिद्वार कुंभ मेले के लिए रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले राज्य सरकार के आधिकारिक dsclservices.org.in/kumbh/ वेबसाइट पर जाएं

  • नीचे दिए गए फॉर्म में आवेदन करने वाले अपना नाम, पिता का नाम, लिंग, ईमेल और फोन नंबर भरें

  • इसके बाद आप दो कागजात को अपलोड करें. पहला अपना स्थायी पता और दूसरा कोरोना का जांच रिपोर्ट (जो 72 घंटे से कम का होना चाहिए)

  • अब ट्रिप का टाइप, ट्रांस्पोर्ट का माध्यम और हरीद्वार में पहुंचने का तरीका आदि भरें

  • इसके अलावा आपके साथ कितने श्रद्धालु रहेंगे इसकी भी जानकारी देनी होगी

  • हरिद्वार में आप होटल, धर्मशाला, आश्रम या घर व अन्य स्थान जहां आप रूकेंगे इसकी जानकारी देनी होगी.

  • इसके अलावा आपको अपना डिटेल भी देना होगा कि आप कहां से आए है और आपके आने की वजह क्या है.

Also Read: Haridwar Kumbh Mela 2021 एक अप्रैल से महज 28 दिनों के लिए, कोरोना रिपोर्ट दिखाने वालों को मिलेगी एंट्री, जानें Shahi Snan की तिथि

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें