26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब कुणाल खेमू के वेब सीरीज ‘अभय’ का पोस्टर देख इनाया ने पूछ लिया था ये सवाल,एक्टर ने बताया दिलचस्प किस्सा

कुणाल खेमू बताते है कि इनाया जब भी स्क्रीन या पोस्टर में उन्हें देखती है, तो वो उन्हें पहचान लेती है. एक घटना के बारे में बताते हुए एक्टर ने बताया कि, जब इनाया ने अभय का एक पोस्टर देखा, तो उसने कहा था, 'वह है पापा!, लेकिन वह इतने गुस्से में क्यों दिख रहे है.'

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू इन दिनों अपनी वेब सीरीज अभय 3 को लेकर चर्चा में हैं. इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और कुणाल इसमें काफी दमदार लुक में दिखे. अभय 3 एक क्राइम बेस्ड वेब सीरीज और इसमें एक्टर अभय प्रताप सिंह के रूप में दिखेंगे. एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अभय 2 का पोस्टर देखकर उनकी बेटी इनाया ने कैसे रिएक्ट किया था.

कुणाल खेमू ने कही ये बात

वेब सीरीज अभय 3 को दर्शकों ने काफी पसन्द किया था. साथ ही अभय के रोल में दिखे कुणाल खेमू का रोल भी दर्शकों के दिमाग में बस गया. इस सीरीज में आशा नेगी, निधि सिंह, ऋतुराज सिंह और एलनाज नौरोजी भी अहम भूमिका में हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में एक्टर ने खुलासा किया कि उनकी बेटी इनाया ने अभय के पोस्टर में उन्हें देख एक सवाल कर दिया था.

इनाया का रिएक्शन

दरअसल, कुणाल खेमू बताते है कि इनाया जब भी स्क्रीन या पोस्टर में उन्हें देखती है, तो वो उन्हें पहचान लेती है. एक घटना के बारे में बताते हुए एक्टर ने बताया कि, जब इनाया ने अभय का एक पोस्टर देखा, तो उसने कहा था, ‘वह है पापा!, लेकिन वह इतने गुस्से में क्यों दिख रहे है.’ इसके बाद एक्टर ने कहा, फिर हमने उसे समझा दिया कि पापा एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका काम लोगों को डराना है.

Also Read: Lock Upp: कंगना रनौत के शो में सरप्राइज एलिमिनेशन,कंटेस्टेंट्स को लगा तगड़ा झटका, ये शख्स हुआ जेल से बाहर

बेटी से बहुत प्यार करते है कुणाल

गौरतलब है कि कुणाल खेमू अपनी बेटी इनाया से काफी क्लोज हैं. एक्टर अक्सर मस्ती करते हुए उसके साथ तसवीरें और वीडियो शेयर करते रहते है. कुछ समय पहले एक वीडियो एक्टर ने पोस्ट किया था जिसमें वो इनाया को योग सिखाते दिखे थे. ये वीडियो बेहद प्यारा और क्यूट था. बता दें कि इनाया पॉपुलर स्टारकिड में से एक है.

सोहा अली खान का पोस्ट

वहीं, पिछले दिनों सोहा अली खान ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें कुणाल खेमू और उनकी दोस्त में बिल भरने को लेकर लड़ाई हो रही थी. वीडियो में उनकी दोस्त सिमोन खंबट्टा कहती है, ‘कुणाल प्लीज, अब रुक जाओ.’ इस पर कुणाल कहते है, ‘बाबू लिसन ना, देने दो, नेक्स्ट, ऐसा नहीं करते ना.’ जिसके बाद सिमोन कहती है, ‘नहीं इसपर नहीं.’ एक आदमी कहता है, ‘कुणाल चल बस कर यार.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें