22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kurmi Protest: कुड़मी समाज एक बार फिर आर-पार के मूड में, रेल-रोड किया जाम, बंगाल सरकार पर धोखा देने का आरोप

आंदोलन स्थल पर पश्चिम बंगाल कुड़मी समाज के सड़क रोको आंदोलन का नेतृत्व नेता राजेश महतो तो कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन का नेतृत्व अजित महतो और तरुण महतो कर रहे हैं. कुड़मियों ने आज बुधवार सुबह से ही रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. आंदोलन से रेल परिचालन ठप है. हाइवे पर वाहनों का परिचालन भी बंद है.

बरसोल (गौरव पाल). कुड़मी को एसटी (अनुसूचित जनजाति) में शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर पश्चिम बंगाल के खेमाशूली में कुड़मियों का अनिश्चितकालीन बंद के पहले दिन बुधवार को रेल व सड़क मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा. इस दौरान बंगाल और झारखंड रेलवे और रोड परिवहन पूरी तरह ठप रहा. इस आंदोलन का नेतृत्व राजेश महतो, संजय महतो, अजित महतो व तरुण महतो कर रहे हैं. सुबह खेमाशूली रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों लोग( पुरुष और महिलाएं) सोए हुए थे. कुछ ऐसा ही नजारा खेमाशूली और लोधाशूली के पास हाइवे का था. इन्होंने कहा कि हमने 73 साल तक फरियाद की, अब लड़कर अपना हक लेंगे. आजादी के पहले कुड़मी जाति एसटी में शामिल थी, तो फिर आजादी के बाद कैसे उससे बाहर हो गयी.

कुड़मी समाज आर-पार के मूड में

आंदोलन स्थल पर पश्चिम बंगाल कुड़मी समाज के सड़क रोको आंदोलन का नेतृत्व नेता राजेश महतो तो कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन का नेतृत्व अजित महतो और तरुण महतो कर रहे हैं. घाटशिला अनुमंडल के घाटशिला, धालभूमगढ़, चाकुलिया बहरागोड़ा, बरसोल, गुड़ाबांदा के सैकड़ों समर्थक विभिन्न वाहनों पर सवार होकर बुधवार सुबह ही वहां पहुंच गए थे. समर्थकों का आना-जाना जारी है. आपको बता दें कि कुड़मियों ने आज सुबह से ही रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. कल मंगलवार से ही राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 49 भी अनिश्चितकाल के लिए जाम है. इस आंदोलन से रेल परिचालन ठप है और हाईवे पर वाहनों का परिचालन भी बंद है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने 470 डॉक्टरों को दिया नियुक्ति पत्र, कार्डियोलॉजी व रेडियोलॉजी मशीनों का किया लोकार्पण

वाहनों की लगी लंबी कतार

पश्चिम बंगाल के खेमाशूली में कुड़मी समाज द्वारा पिछले 4 अप्रैल की दोपहर से अनिश्चित काल के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 49 को जाम कर दिए जाने के कारण हाईवे पर विभिन्न राज्यों से कोलकाता जाने वाले सैकड़ों वाहन खड़े हैं. वाहनों की कतार बरसोल थाना तक पहुंच गयी है. वाहनों की कतार धीरे-धीरे लंबी होती जा रही है. यात्री वाहन भी इस मार्ग से पश्चिम बंगाल नहीं जा रहे हैं. आलू, प्याज और फलों से लदे वाहन यहां से मुड़कर ओडिशा होते हुए बंगाल जा रहे हैं.

Also Read: झारखंड: JSLPS के गढ़वा डीपीएम की हार्ट अटैक से मौत, रात में आईपीएल मैच देखने के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत

परेशान हैं ट्रक के चालक, कच्चा सामान भी लगा है सड़ने

बरसोल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 49 पर दारीशोल से बारासती तक खड़े वाहनों के चालक काफी परेशान दिखे. अनेक वाहन ऐसे हैं जो पिछले 30 घंटे से जाम में फंसे हुए हैं. अनेक चालकों को एनएच पर भोजन बनाते हुए देखा गया. कई चालक अपने वाहन में ही भोजन बना रहे थे. जाम में फंसे चालक मदन मन्ना, राकेश राय, नीतीश कुमार,शांतनु सिंह,रतन कुमार व प्रदीप दास ने कहा कि कल से ही जाम में फंसे हैं.

एनएच के होटलों व ढाबों पर लगा जमावड़ा

खेमाशूली से 50 किलोमीटर बरसोल थाना तक एनएच 49 पर जाम लगा है. होटलों ढाबों पर जमावड़ा लगा है. चालकों को खाने-पीने के सामान मिल जा रहे हैं. वाहनों में लदी सब्जी, फल, फूल,मछली प्याज आदि कच्चे सामान सड़ कर बर्बाद हो रहे हैं. ये सामान अधिकतर झाड़ग्राम पहुंचता है, वहां से जमशेदपुर, घाटशिला व बंगाल के दूसरे हिस्सों में जाता है.

सरकार ने आश्वासन देकर दिया धोखा

इधर, आंदोलनकारी राजेश महतो, तरुण महतो, संजय महतो, अजित महतो ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछली बार उन्होंने सितंबर 2022 में 124 घंटे तक इसी जगह पर आंदोलन किया था. राज्य सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था, लेकिन 7 महीने के बीत जाने के बाद अभी तक जस्टिफिकेशन बिल राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को नहीं भेजा है. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा हमलोगों को धोखा दिया जा रहा है. जाम स्थल पर कुड़मी समाज के लोग डीजे व झूमर पर झूम रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें