Kushinagar News : कुशीनगर में कुएं में गिरने से 9 लड़कियों समेत 13 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुःख
Kushinagar News: कुशीनगर में बुधवार की रात बड़ा हादसा हो गया. कुएं में गिरने से 9 लड़कियों और महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई. सीएम योगी ने हादसे पर दुःख जताया है.
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कुएं में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई. इनमें 9 लड़कियां और महिलाएं भी शामिल हैं. मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि नौरंगिया स्कूल टोला में एक घर में शादी थी. इस दौरान गांव की महिलाएं और लड़कियां शादी वाले घर के पास मौजूद कुएं के ऊपर जाली पर खड़ी थीं. भार के चलते अचानक कुएं पर लगी लोहे की जाली टूट गई जिसके चलते महिलाएं और लड़कियां कुएं में गिर गईं.
— Aakash Shukla (@JournoAakash) February 16, 2022
कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ दर्जन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी हल्दी के दिन मटकोड़वा की रस्म के लिए पहुंची थीं और एक कुंए के पास खड़ी थीं. तभी अचानक कुएं पर लगी लोहे की जाली टूट गई और बड़ा हादसा हो गया.
मांगलिक कार्यक्रम परमेश्वर कुशवाहा के घर पर था. मामले की जानकारी होते ही जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली.
सीएम योगी ने जताया दुःख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल बचाव व राहत कार्य संचालित कराने तथा घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल बचाव व राहत कार्य संचालित कराने तथा घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 16, 2022
Posted By- Achyut Kumar