Loading election data...

कुशीनगर: बिहार से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही बस सड़क हादसे का हुई शिकार, 4 की मौत, 29 घायल

Uttar Pradesh News: बिहार के मधेपुरा से पंजाब जा रही बस कुशीनगर जिले के एनएच 28 पर हाटा कोतवाली के बघनाथ चौराहे पर हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ़्तार बस आगे खड़ी ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य घायल है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2022 2:05 PM

Uttar Pradesh News: बिहार के मधेपुरा से पंजाब जा रही बस कुशीनगर जिले के एनएच 28 पर हाटा कोतवाली के बघनाथ चौराहे पर हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ़्तार बस आगे खड़ी ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य घायल है. सभी घयलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है. यह बस बिहार से मधेपुरा पंजाब जा रही थी बस में ज्यादातर यात्री रोजगार की तलाश में पंजाब जा रहे थे.

कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के एनएच 28 बागनाथ चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक यात्रियों से भरी बस और ट्रक आपस में टकरा गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा. बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है वहीं 29 लोग घायल है बस यात्रियों को लेकर बिहार के मधेपुरा से पंजाब जा रही थी.

Also Read: UP Sarkari Naukri 2022: यूपी पुलिस में होगी 40 हजार पदों पर भर्ती, योगी सरकार ने किया बड़ा एलान

घटाना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला. स्थानिय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है. जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर बिहार राज्य के मधेपुरा जिले के रहने वाले है. रोजी-रोटी कमाने पंजाब जा रहे थे. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जों में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं दूसरी ओर इसकी जानकारी मृतक और घायल मजदूरों के परिजनों को दी गई.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version