Kushinagar News: कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में अचानक विस्फोट के साथ तेज आवाज होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां पर एक हैंड ग्रेनेड बम जैसा प्लास्टिक का खोखा मिला है, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई.
ग्रामीणों की मानें तो भगवानपुर के निवासी रज्जाक अंसारी के घर के पीछे खेत में यह विस्फोट हुआ है, जिससे गांव में दहशत का माहौल है.
Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर शहर सीट से रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे सीएम योगी- राजीव प्रताप रूडी
दरअसल, कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट होने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर जब ग्रामीण पहुंचे तो वहां पर एक हैंड ग्रेनेड की तरह प्लास्टिक का खोखा बरामद हुआ है. वहां पर खेत में कुछ पुआल भी रखे थे, जिसमें विस्फोट की वजह से आग लग गयी, जिस पर ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की तफ्तीश में जुट गई है कि यह विस्फोटक पदार्थ कहां से आया और कैसे विस्फोट हुआ.
Also Read: Good News: कुशीनगर एयरपोर्ट से हवाई सेवा आज से शुरू, इस शहर के लिए पहली फ्लाइट
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पटेल ने इस पूरे मामले पर बताया कि थाना हनुमानगंज में भगवानपुर गांव है, जो बिहार और यूपी के बॉर्डर से जुड़ा हुआ है. यहां पर आज सूचना मिली है कि एक प्लास्टिक की गेंद जैसी वस्तु मिली है, जिसमें धमाका होने की आवाज लोगों ने सुनी है. इसके अलावा, बगल में रखे पुआल में भी आग लग गई थी, जिसे ग्रामीणों द्वारा बुझाया गया. मौके से विस्फोटक पदार्थ मिला है, जिसके लिए हम लोगों ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया है.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर