बिहार के मधेपुरा से पंजाब जा रही बस की यूपी में ट्रक से भीषण टक्कर, 4 मजदूरों की मौत, कई जख्मी

Kushinagar Road Accident:बिहार के मधेपुरा से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही एक बस उत्तर प्रदेश में हादसे का शिकार हो गयी. तेज रफ्तार से आ रही बस ने एक खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में अबतक 4 लोगों के मौत की सूचना है. दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2022 2:00 PM

Kushinagar Road Accident: बिहार के मधेपुरा से पंजाब जा रही एक बस उत्तर प्रदेश में हादसे का शिकार हो गयी. यूपी के कुशीनगर में नेशनल हाइवे 28 पर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई है. तेज रफ्तार से आ रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में अबतक चार लोगों की मौत की सूचना है जबकि दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. कई जख्मी की हालत नाजुक बतायी जा रही है. जिला अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार देर रात की यह घटना है. हाटा कोतवाली के बघनाथ चौराहे पर हादसा हुआ है. जब बिहार के मधेपुरा से पंजाब के पटियाला जा रही बस बालू लदी एक ट्रक से जाकर टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गये.

बस बिहार के मजदूरों को लेकर पटियाला जा रही थी. रात करीब 2 बजे हुए इस टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास इलाके के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. वहीं हादसे की जानकारी फौरन पुलिस को दी गयी. आनन-फानन में रेस्क्यू का काम शुरू किया गया.

Also Read: Bihar News: राजद विधायक अनंत सिंह दोषी करार, घर से बरामद AK-47 मामले में अदालत का फैसला

ऐसा बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हो गया. इस सड़क हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्वीटर हैंडल से शोक संदेश जारी किया गया.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version