Chaitra Navratra 2021, Maa Kushmanda Devi Ki Aarti: नवरात्रि शुरू हो गई है. आज नवरात्रि का चौथा दिन है. आज के दिन मां कूष्मांडा की आराधना की जाती है. मां कूष्मांडा, मां दुर्गा का चौथा स्वरूप हैं. मान्यता है कि पूरा जगत मां कूष्मांडा की पैर में है. नवरात्रि के चौथे दिन मां की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जानी चाहिए.मान्यता है कि पूजा के दौरान अगर ये आरती और मंत्र नहीं पढ़ी जाती है तो मां कूष्मांडा की पूजा अधूरी रह जाती है…
https://youtu.be/aHNtc8p5bYE
कूष्मांडा जय जग सुखदानी।
मुझ पर दया करो महारानी॥
पिगंला ज्वालामुखी निराली।
शाकंबरी मां भोली भाली॥
लाखों नाम निराले तेरे।
भक्त कई मतवाले तेरे॥
भीमा पर्वत पर है डेरा।
स्वीकारो प्रणाम ये मेरा॥
सबकी सुनती हो जगदम्बे।
सुख पहुंचती हो मां अम्बे॥
तेरे दर्शन का मैं प्यासा।
पूर्ण कर दो मेरी आशा॥
मां के मन में ममता भारी।
क्यों ना सुनेगी अरज हमारी॥
तेरे दर पर किया है डेरा।
दूर करो मां संकट मेरा॥
मेरे कारज पूरे कर दो।
मेरे तुम भंडारे भर दो॥
तेरा दास तुझे ही ध्याए।
भक्त तेरे दर शीश झुकाए॥
– सर्व स्वरूपे सर्वेशे सर्वशक्ति समन्विते।
भयेभ्य्स्त्राहि नो देवि कूष्माण्डेति मनोस्तुते।।
– ओम देवी कूष्माण्डायै नमः॥
Posted by: Radheshyam Kushwaha