16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kuttey BO Collection Day 3: पहले वीकेंड में ही फुस्स हुई ‘कुत्ते’, तीसरे दिन की कमाई जान रह जाएंगे हैरान

एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही. मूवी को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा. वीकेंड पर मूवी फुस्स हो गई. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि शायद आने वाले दिनों में फिल्म कोई जादू चलाए.

Kuttey Box Office collection day 3: एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) तब्बू, राधिका मदान, नसीरुद्दीन शाह स्टारर फिल्म कुत्ते (Kuttey Box Office collection day 3) वीकेंड पर कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म को रिलीज हुए तीन हो चुके है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका जादू नहीं चल पा रहा. तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और ये उम्मीद से कम है.

फिल्म कुत्ते ने दूसरे दिन की इतनी कमाई

गैंगस्टर ड्रामा फिल्म कुत्ते ने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत की. हालांकि उम्मीद थी कि वीकेंड पर मूवी अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तीसरे दिन का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर शानदार नतीजे नहीं दे पाया. acnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन 1.10 करोड़ का बिजनेस किया. तीनों दिन के कलेक्शन की बात करें तो अबतक मूवी ने सिर्फ 3.39 की कमाई की है.

https://www.instagram.com/p/CnOQntbKdh_/?hl=en

फिल्म कुत्ते का नहीं चला जादू

फिल्म कुत्ते में कई बड़े चेहरे है, जैसे अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेनशर्मा, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा, शार्दुल भारद्वाज है. लेकिन इनका जादू दर्शकों पर नहीं चला. फिल्म कुत्ते का निर्देशन विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने किया है. प्रभात खबर से बातचीत में आसमान ने बताया कि उनके पिता ने कोई टिप्स दिया है या नहीं. आसमान ने कहा, मैंने उनसे पूछा कि आप मुझे कुछ टिप्स देना चाहते हैं, तो उन्होने मुझे कहा कि शूटिंग के दौरान सिंक साउंड में जिसकी आवाज है, उस इंसान की आवाज पर फोकस करना क्योंकि एक्टर्स की परफॉरमेंस आंखों से तो दिखती हैं, लेकिन आवाज कभी झूठ नहीं बोलता है. वॉइस को चेक परफॉरमेंस के फाइनल चेक को जांचने के लिए करो.

Also Read: Kuttey Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर कमाल नहीं कर पायी ‘कुत्ते’, पहले दिन किया महज इतना कलेक्शन
अर्जुन कपूर ने ली इतनी फीस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म कुत्ते के लिए अर्जुन कपूर ने सबसे ज्यादा फीस ली है, जो 8 करोड़ है. कोंकणा सेन शर्मा ने 85 लाख रुपये और राधिका मदान ने करीब 1 करोड़ लिए है. तब्बू ने 3.5 लाख रुपये लिए है और नसीरुद्दीन शाह ने 50 लाख रुपये चार्ज किए है. कुमुद मिश्रा ने 70 लाख रुपये लिए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें