15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KVS बालवाटिका प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2023 के लिए अधिसूचना जारी, देखें पूरी डिटेल

KVS Balvatika Primary Teacher 2023: सरकारी संगठन केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर KVS बालवाटिका भर्ती 2023 अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती का लक्ष्य 450 चयनित केंद्रीय विद्यालयों में बालवाटिका/प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए प्री-प्राइमरी स्कूल शिक्षकों को नियुक्त करना है.

KVS Balvatika Primary Teacher Recruitment 2023 : केंद्रीय विद्यालय संगठन के तहत, 3 साल से 6 साल की उम्र के बच्चों के लिए बालवाटिका कक्षाएं शुरू करने के लिए 450+ केवी का चयन किया गया है. व्यक्तिगत केंद्रीय विद्यालय स्थानीय समाचार पत्रों और अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केवीएस बालवाटिका भर्ती 2023 के संबंध में एक अधिसूचना जारी करेगा. केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी नवीनतम केवीएस बालवाटिका भर्ती 2023 का पता लगाने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित लेख को विस्तार से पढ़ना चाहिए.

KVS Balvatika Primary Teacher Recruitment 2023: इतने पदों पर होगी नियुक्ति

भारत में केंद्रीय विद्यालयों का प्रबंधन करने वाले सरकारी संगठन केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर KVS बालवाटिका भर्ती 2023 अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती का लक्ष्य 450 चयनित केंद्रीय विद्यालयों में बालवाटिका/प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए प्री-प्राइमरी स्कूल शिक्षकों को नियुक्त करना है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवीएस बालवाटिका भर्ती 2023 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी के लिए लेख देखें.

KVS Balvatika Primary Teacher Recruitment 2023: ओवरव्यू

नवीनतम केवीएस बालवाटिका भर्ती 2023 पर अपडेट रहने के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे व्यक्तिगत केंद्रीय विद्यालयों द्वारा स्थानीय समाचार पत्रों और उनकी आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी विस्तृत लेख पढ़े. केवीएस बालवाटिका अधिसूचना 2023 से संबंधित बारीक विवरण एक नजर में देखें.

  • भर्ती का नाम – केवीएस बालवाटिका भर्ती 2023

  • भर्ती संस्था – केन्द्रीय विद्यालय संगठन

  • चयन प्रक्रिया – साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन

  • स्कूलों की संख्या – 450+ केवी

  • रिक्तियां प्रति केवी – 6 रिक्तियां, कक्षाओं, बालवाटिका I, बालवाटिका II, बालवाटिका III

  • भर्ती का प्रकार- संविदा आधार

केवीएस बालवाटिका प्री-प्राइमरी शिक्षक अधिसूचना

केवीएस बालवाटिका भर्ती 2023 अधिसूचना व्यक्तिगत केवी द्वारा समय-समय पर जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय समाचार पत्रों या अपने संबंधित केवी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी होगी कि वे केवीएस बालवाटिका भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने का अवसर न चूकें.

केवीएस बालवाटिका भर्ती और छात्रों का प्रवेश

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा शुरू की गई बालवाटिका योजना के तहत, 3 वर्ष की आयु के बच्चों को बालवाटिका I में प्रवेश दिया जा सकता है. चयनित केवी को उचित आयु वर्ग के बच्चों को बालवाटिका I, बालवाटिका II और बालवाटिका III में प्रवेश देना होगा। केवीएस बालवितिका 2023 के तहत प्रवेश प्रक्रिया के लिए आयु मानदंड पर स्पष्टता के लिए निम्नलिखित तालिका देखें.

  • कक्षा आयु (31 मार्च 2023 तक)

  • बालवाटिका I ने 3 वर्ष पूरे कर लिए लेकिन 4 वर्ष पूरे नहीं किए

  • बालवाटिका II ने 4 वर्ष पूरे किये लेकिन 5 वर्ष पूरे नहीं किये

  • बालवाटिका III ने 5 वर्ष पूरे किये लेकिन 6 वर्ष पूरे नहीं किये

केन्द्रीय विद्यालय बालवाटिका शिक्षक रिक्ति 2023

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, केवीएस बालवाटिका भर्ती 2023 के लिए 50 केवी में से प्रत्येक में 6 रिक्तियां भरी जाएंगी. उम्मीदवारों को केवीएस बालवाटिका शिक्षक के लिए चयनित होने के लिए साक्षात्कार सत्र और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा. भर्ती 2023. उम्मीदवारों पर 3 साल से 6 साल तक के बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी होगी. केवीएस बालवाटिका शिक्षक रिक्ति 2023 के लिए उम्मीदवारों की भर्ती संविदात्मक प्रकृति की होगी.

केवीएस बालवाटिका शिक्षक पात्रता और आयु सीमा

  • केवीएस बालवाटिका शिक्षक के लिए 12वीं कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण या नर्सरी शिक्षक शिक्षा में डिप्लोमा / 2 वर्षीय प्री-स्कूल शिक्षा / प्रारंभिक बचपन शिक्षा कार्यक्रम (D.E.C.Ed) पाठ्यक्रम या B.Ed नर्सरी.

  • केवीएस बालवाटिका केयर गिवर के लिए न्यूनतम 18 वर्ष की आयु और प्री-स्कूल शिक्षा में प्रारंभिक प्रशिक्षण के साथ 12वीं उत्तीर्ण.

Also Read: बिहार में 2578 से अधिक शिक्षा सेवकों की होगी बहाली, जानें कब से कब तक कर सकेंगे आवेदन
Also Read: झारखंड में 26000 पदों पर सरकारी शिक्षकों के लिए बंपर बहाली, इस तिथि से आवेदन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा
Also Read: GSEB SSC 10वीं सप्लीमेंट्री का रिजल्ट जारी, टीएन 11वीं का रिजल्ट आज, देखें अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें