Laal Singh Chaddha BO Day 4: आमिर खान की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन, रक्षा बंधन की जानें टोटल कमाई
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रही. फिल्म दर्शकों को लुभा नहीं पा रही. वहीं, फिल्म रक्षा बंधन ने चार दिन में 28 करोड़ का बिजनेस किया है.
Raksha Bandhan Vs Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 3: आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) दर्शकों को इम्प्रेस करने में पीछे रह गई. फिल्म ने भले ही क्रिटिक्स की तारीफें बटोरी हो, लेकिन लोगों को दिलों को जीत नहीं पई. चौथे दिन मूवी ने 9.75 से 10.25 करोड़ का बिजनेस किया.
फिल्म लाल सिंह चड्ढा की कमाई
अद्वैत चंदन की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन अब तक कमाई के मामले में 20 करोड़ के आंकडे को भी छू नहीं पाई. पिंकविला के मुताबिक, शुरुआती अनुमानों के अनुसार, चौथे दिन लाल सिंह चड्ढा ने 9.75 से 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. कलेक्शन ने 15 प्रतिशत की छलांग लगाई है.
15 अगस्त पर चलेगा फिल्म का जादू?
लाल सिंह चड्ढा के पहले दिन की कमाई की बात करें तो पहले दिन इसने 11.70 करोड़ कमाए. जबकि दूसरे दिन 7.26 करोड़ का कलेक्शन हुआ. तीसरे दिन मूवी ने 9 करोड़ का बिजनेस किया. सारे आंकड़ों को मिला दे तो ये 50 करोड़ के पार भी नहीं हो पाता. हालांकि उम्मीद की जा रही है 15 अगस्त को हॉलीडे रहने के कारण कलेक्शन में इजाफा हो सकता है.
Also Read: Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर होगा क्लैश, लाल सिंह चड्ढा या रक्षा बंधन, पहले दिन कौन पड़ेगा भारी ?
फिल्म रक्षा बंधन की कमाई
वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन ने चौथे दिन 7.70 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन किया. रविवार को 25 प्रतिशत की मामूली उछाल नजर आई. ओपनिंड डे पर फिल्म ने 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. शुक्रवार को फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपए कमाए. शनिवार को मूवी ने 6.10 करोड़ की कमाई किया. रविवार को 7.70 करोड़ का कलेक्शन हुआ. टोटल कमाई की बात करें तो अबतक 28 करोड़ का बिजनेस हुआ.
अक्षय कुमार की रक्षा बंधन
बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज के बाद इस साल अक्षय कुमार की रक्षा बंधन तीसरी फिल्म है जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार लाला केदारनाथ के रोल में दिखे थे. सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत उनकी ऑन स्क्रीन बहनों की भूमिका में दिखी है.