Loading election data...

Laal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्म इस दिन होगी OTT पर रिलीज, सामने आई डिटेल्स

बताया जा रहा है कि, लाल सिंह चड्ढा भी सिनेमाघरों में रिलीज के 6 महीने बाद ओटीटी पर उपलब्ध होगी. आमिर खान की सभी फिल्में पहले सिनेमाघरों में रिलीज होती है और बाद में ओटीटी पर रिलीज की जाती है

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2022 2:00 PM

आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर स्टार्स का भी एक्साइमेंट देखने लायक है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है.

इस दिन OTT पर रिलीज होगी फिल्म

बताया जा रहा है कि, लाल सिंह चड्ढा भी सिनेमाघरों में रिलीज के 6 महीने बाद ओटीटी पर उपलब्ध होगी. आमिर खान की सभी फिल्में पहले सिनेमाघरों में रिलीज होती है और बाद में ओटीटी पर रिलीज की जाती है, ताकि दर्शक अपनी पसंद की स्क्रीन पर और अपने घर के कम्फर्ट के साथ फिल्म को एंजॉय कर सकें. फैंस के लिए फिल्म के ट्रेलर, साउंडट्रैक, म्यूजिक वीडियो से लेकर फिल्म से जुड़ी हर बात फैंस जानना चाहते हैं.

अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी लाल सिंह चड्ढा

इस बीच लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर को हर तरफ प्यार मिल रहा है. दर्शक आमिर खान के जरिए लाल सिंह चड्ढा की जीवन यात्रा को देखने के लिए उत्सुक हैं. आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं. ये फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है. लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है.

Also Read: Bigg Boss 16 के घर के अंदर की तस्वीरें लीक, इस थीम पर बेस्ड होगा सलमान खान के शो का ये सीजन,पढ़ें डिटेल्स
आमिर खान ने अपने दिल टूटने की घटना का जिक्र

हाल ही में कुछ प्रतिभाशाली युवा भारतीय क्रिएटर्स के साथ लाइव बातचीत के दौरान ‘फिर ना ऐसी रात आएगी’ गाना लॉन्च करते हुए आमिर खान ने अपने पहले दिल टूटने की कहानी साझा की थी.उन्होंने कहा, “यह वह समय था जब मैं टेनिस खेलता था, वह भी मेरे साथ उसी क्लब में थी, और एक दिन मुझे पता चला कि वह अपने परिवार के साथ देश छोड़कर चली गई है. मैं बहुत दुखी था और मुश्किल बात यह है कि वह इस बात को नहीं जानती, बस एक ही चीज अच्छी हुई कि मैं बहुत अच्छा टेनिस खिलाड़ी बन गया, बाद में कुछ सालों बाद, मैंने स्टेट लेवल चैंपियनशिप में टेनिस खेला और एक स्टेट लेवल चैंपियन बन गया.”

Next Article

Exit mobile version