श्रम विभाग ने रिलायंस जियो को दिया 77.94 लाख लेबर सेस देने का आदेश, अन्य टावर कंपनियों को भी भेजा गया नोटिस

श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने रिलायंस जियो इन्फ्राटेल प्रा लि को लेबर सेस का बकाया 77 लाख 94 हजार जमा करने का आदेश जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2023 3:34 PM

सुधिर सिन्हा, धनबाद : श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने रिलायंस जियो इन्फ्राटेल प्रा लि को लेबर सेस का बकाया 77 लाख 94 हजार जमा करने का आदेश जारी किया है. रिलायंस जियो को 194 टावर के लिए लेबर सेस भुगतान का आदेश दिया गया है. इसके अलावा एटीसी इंडिया, भारती इन्फ्राटेल लि० (एयरटेल) इंडस टावर लि, टावर विजन एवं सुमित डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा लि को लेबर सेस जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया.

सहायक श्रमायुक्त रंजीत कुमार ने बताया कि लेबर सेस किसी भी तरह के निर्माण कार्य में कुल लागत का 1 प्रतिशत का लेबर सेस जमा करना अनिवार्य है. इस लेबर सेस (उपकर) राशि से ही झारखंड भवन एंव सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जाता है. अनुपालन नहीं करने पर निर्धारित सेस की राशि पर 2 प्रतिशत की दर से ब्याज व जुर्माना का प्रावधान है.

Also Read: धनबाद : रंगदारी के लिए बैंकमोड़ में पार्ट्स व्यवसायी को मारी गोली, रविवार को जिले की सभी दुकानें रहेंगी बंद

Next Article

Exit mobile version