19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : मीलर गाड़ी की चपेट में आने से सड़क निर्माण में लगे मजदूर की मौत, पुलिस ने गाड़ी किया जब्त

हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी. वह मजदूर सिक्सलेन निर्माण कार्य में ही लगा हुआ था. पूरी घटना सोमवार देर रात करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मजदूर डोमन साव बरकट्ठा डीह का निवासी है.

बरकट्ठा, रेयाज खान. हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी. वह मजदूर सिक्सलेन निर्माण कार्य में ही लगा हुआ था. पूरी घटना सोमवार देर रात करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मजदूर डोमन साव बरकट्ठा डीह का निवासी है. उसकी उम्र करीब 40 साल बतायी जा रही है. मीडिया सूत्रों की मानें तो मजदूर को कंपनी की मीलर गाड़ी ने अपने चपेट में ले लिया.

अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया

इस घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग डोमन को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले गये लेकिन वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनो ने मृतक के शव के साथ कोषमा गांव स्थित सड़क निर्माण कार्य एजेन्सी राज केशरी कंपनी के प्लांट पहुंचे और मुआवजा की मांग की.

तीन लाख 25 हजार रुपए मुआवजा देने का आश्वासन

मौके पर बरकट्ठा उत्तरी जिप सदस्य कुमकुम देवी, दक्षिणी जिप सदस्य प्रतिनिधि सीके पांडेय, प्रमुख प्रतिनिधि उमेश कुमार, इन्द्रजीत प्रसाद, अशोक गुप्ता, प्रकाश पंडित समेत सैंकड़ों लोग मौजूद थे. राज केशरी कंपनी के अधिकारी सोमेन बनर्जी उर्फ कानू दा ने मृतक के परिजन को तीन लाख 25 हजार रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया जिसके बाद शव उठाया गया.

Also Read: झारखंड में नियोजन नीति का छात्र क्यों कर रहे हैं विरोध? 60-40 में आखिर कहां फंसा है पेंच?

अंतिम संस्कार के लिए परिजन को 25 हजार रूपए सहयोग राशि

इस मौके पर मृतक के अंतिम संस्कार के लिए परिजन को 25 हजार रूपए सहयोग राशि दिया गया. गोरहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. जबकि कंपनी की मीलर गाड़ी को पुलिस जब्त कर अपने साथ थाना ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें