23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बारिश नहीं होने से खेतों में पड़ीं दरारें, सूखने लगीं धान की फसलें, बढ़ी किसानों की चिंता

Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह में अगस्त माह में औसत बारिश 256 मिमी हुई है, जबकि इस माह में औसत से अधिक 320 मिमी बारिश हुई. पूरे माह में सिर्फ चार दिन ही मूसलाधार बारिश हुई, बाकी दिन बूंदाबांदी. पूरे माह में 11 दिन शून्य मिमी बारिश हुई.

Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह में अगस्त माह में औसत बारिश 256 मिमी हुई है, जबकि इस माह में औसत से अधिक 320 मिमी बारिश हुई. पूरे माह में सिर्फ चार दिन ही मूसलाधार बारिश हुई, बाकी दिन बूंदाबांदी. पूरे माह में 11 दिन शून्य मिमी बारिश हुई. बाकि दिन 2,3,4 मिमी ही है. इधर 23 से 31 अगस्त तक सूखा रहा. एक बूंद बारिश नहीं हुई. इससे खेतों में दरारें पड़ गयी हैं. 10 दिनों से बारिश नहीं होने व तेज धूप से खेत सूख गये हैं. इससे धान की फसल बर्बाद होने लगी है. निचली जमीन में थोड़ा पानी है, मध्यम और उपरी जमीन सूखे गये हैं. खेत में दरारें पड़ गयी हैं. 20-21 अगस्त को लगातार बारिश होने से किसानों में उम्मीद जगी थी. इससे खेत भर गये थे. तब किसानों ने मध्यम, उपरी जमीन पर धान का बिचड़ा लगा दिया था. उम्मीद थी धान की फसल बेहतर होगी. बारिश नहीं होने से ऊपरी व मध्यम जमीन पर लगे धान के पौधे सूख गये हैं. खेतों में दरारें पड़ गयी हैं.

लेदा में टूटी मुख्य नहर, पानी भी हुआ बंद: इधर, घाटशिला के लेदा में मुख्य नहर टूटने से चांडिल डैम से नहर में पानी छोड़ना भी बंद कर दिया गया, जिससे सिंचाई प्रभावित हुई. बारिश नहीं होने से किसान परेशान व हताश हैं. किसान संघर्ष समन्वय समिति के दुलाल चंद्र हांसदा गुरुवार को हेंदलजुड़ी पंचायत के किसानों के साथ सुवर्णरेखा परियोजना के मुख्य अभियंता अशोक दास से मिलकर नहर में पानी छोड़ने की मांग की. परियोजना ने कहा कि जल्द नहर में पानी छोड़ा जायेगा.

दारीसाई की रिपोर्ट: अगस्त माह में कब-कब कितनी बारिश हुई

1 अगस्त- शून्य किमी

2 अगस्त-3.6 मिमी

3 अगस्त- शून्य मिमी

4 अगस्त- शून्य मिमी

5 अगस्त- 2.8 मिमी

6 अगस्त- शून्य किमी

7 अगस्त- 2.4 मिमी

8 अगस्त- 4.2 मिमी

9 अगस्त- 6.9 मिमी

10 अगस्त- 9.0 मिमी

11.अगस्त- 7.4 मिमी

12 अगस्त-73.8 मिमी

13. अगस्त-2.2 मिमी

14 अगस्त-8.8 मिमी

15 अगस्त-30.4 मिमी

16 अगस्त- 0.8 मिमी

17 अगस्त- शून्य मिमी

18 अगस्त- 1.0 मिमी

19 अगस्त- 10.4 मिमी

20 अगस्त-105.0 मिमी

21 अगस्त-12.4 मिमी

22 अगस्त-28.0 मिमी

23 अगस्त- शून्य मिमी

24 अगस्त-4.6 मिमी

25 अगस्त-4.4 मिमी

26 अगस्त- शून्य मिमी

27 अगस्त- शून्य मिमी

28 अगस्त- शून्य मिमी

29 अगस्त- 2.8 मिमी

30 अगस्त- शून्य मिमी

31 अगस्त- शून्य मिमी

अगस्त में कुल बारिश: 320.0 मिमी

अगस्त का औसत बारिश: 256.1 मिमी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें