IRCTC Ladakh Tour Package: लद्दाख एक राज्य है जो भारत के उत्तरी भाग में स्थित है, और यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर के एक अलग शासकीय प्रदेश का हिस्सा है. लद्दाख उच्च पर्वतीय क्षेत्र में बसा हुआ है. लद्दाख के प्रमुख पर्यटन स्थलों में लेह, नुब्रा घाटी, पांगोंग झील और हेमिस मोनास्ट्री शामिल हैं. अगर आप भी लद्दाख घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लाया है. जानिए पूरी डिटेल…
आईआरसीटीसी लद्दाख के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसका नाम Discover Ladakh With IRCTC- LTC approved है. इस पैकेज में आपको 6 रात और 7 दिन लद्दाख का सैर कराया जाएगा. इसकी शुरुआत दिल्ली से 24 अप्रैल से हो रही है. इसमें आपको बाकी रहने से लेकर फ्लाइट और खाने-पीने की सुविधा मिल रही है.
Also Read: IRCTC Tour: मार्च में बना लें शिमला-मनाली घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया है शानदार टूर पैकेज, जानें किराया Also Read: फरवरी के महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगहें, आप भी बना लें प्लानअगर आप लद्दाख ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 56,700 रुपए किराया देना होगा. जबकि दो लोग के साथ यात्रा करते हैं तो 51,500 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा. वहीं तीन लोग के साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 50,800 रुपए किराया देना होगा.
आप लद्दाख टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन करा सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. फिलहाल बता दें इस पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.
Awaken your inner adventurer with a trip to #Ladakh.
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 12, 2024
Join the Discover Ladakh with IRCTC- LTC Approved (NDA12) tour starting from #Delhi
Book now on https://t.co/RXOsYJPseB#dekhoapnadesh #Travel #Booking #Tour pic.twitter.com/9iRNuMAUOJ