Bihar: किशनगंज में एक घर में आग लग गयी जिसकी चपेट में आकर महिला व उसकी दो बेटियां जिंदा जल गयीं और तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना नौकट्टा पंचायत के वार्ड संख्या 11 चनामाना मिलिकबस्ती गांव की है. जहां मो सलाउद्दीन के घर में अचानक आग लग गयी और उसकी पत्नी अंजुरा खातून (32), तीन वर्षीय पुत्री रिया बेगम व पांच वर्षीय फलक नाज की झुलस कर मौत हो गयी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि घर में किसी ने पेट्रौल फेंककर आग लगा दी. मामले की जांच में पुलिस जुटी है.
चनामाना गांव में शनिवार की मध्य रात्रि को अचानक सलाउद्दीन के घर से आग की लपटें उठने लगी. लोगों ने जब आग की लपटों को देखा तो अफरा-तफरी मच गयी. आग तेजी से फैल चुका था. अंदर से चिल्लाने की तेज आवाज आने लगी तो पड़ोस में रहने वाले अब्दुल मजीद ने गेट खोलने का प्रयास किया. दरअसल सलाउद्दीन के घर की दीवार पक्के और छत एस्बेस्टस का है. जिस कमरे में तीनों मां-बेटी सोई हुई थी, उसमें लोहे के चदरा का गेट है. इसकी कुंडी अंदर से लगी हुई थी और गेट लोहे का था इसलिए खुलने में दिक्कत हो रही थी.
घर के अंदर से पांच साल की बच्ची फलक नाज ने किसी तरह दरवाजे की कुंडी खोली लेकिन तबतक काफी विलंब हो चुका था. मां व पुत्री काफी जल चुके थे. आनन-फानन में ग्रामीण व परिजन तीनों को बंगाल के इस्लामपुर सदर अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए तीनों को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. जहां अंजुरा खातून (32) व अंजुरा खातून की छोटी बच्ची रिया बेगम की मौत हो गयी. जब इन दोनों के शव को घर लाया जा रहा था, तो इसी क्रम में पांच वर्षीय फलक नाक की भी रास्ते में ही मौत हो गयी.
Also Read: अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के गिरने की आवाज 2 किमी तक सुनाई दी, नई डीपीआर बनाकर तीन माह में शुरू होगा काम
घटना की जानकारी देते हुए पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने कहा कि प्रथमदृष्टया से यह लग रहा है कि आग से जलने के वजह से मौत हुई है. पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन व बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ गौतम कुमार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम के जुटाए साक्ष्य के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. साथ की उन्होंने बताया कि मृतका के मोबाइल के कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है.