सहरसा सदर थाना क्षेत्र के भेड़धरी रूपनगरा की रहने वाली एक युवती को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के शर्मा चौक निवासी उसके मौसा-मौसी द्वारा झूठी शादी करा राजस्थान के एक दलाल परिवार को बेच दिये जाने के मामले में मौसा – मौसी को गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर थाना में तैनात केस के अनुसंधानकर्ता सुशील कुमार सिंह के द्वारा नामजद अभियुक्त दरोगी शर्मा और लीला देवी दोनों को रोसड़ा से गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि दोनों आरोपी रोसड़ा में एक किराये के मकान में पहचान छुपा कर रह रहे थे. जिसकी सूचना पर पुलिस कांवरिये का रूप धारण कर वहां पहुंची और दोनों को दबोच लिया.
मालूम हो कि इससे पूर्व भी बख्तियारपुर पुलिस को इस मामले में राजस्थान पुलिस ने मुकेश बोरवा नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर सौंपा था. बतातें चले कि बीते दिनों पीड़ित युवती के पिता द्वारा बख्तियारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराने के बाद यह खबर मीडिया में आयी. जिसके बाद बचपन बचाओ अभियान टीम के द्वारा मामले में संज्ञान लिया गया था. टीम ने राजस्थान टीम का सहयोग लिया. युवती को राजस्थान पुलिस के सहयोग से बरामद किया गया और एक आरोपी को भी दबोच लिया. उसके बाद मामले की जानकारी बख्तियारपुर पुलिस को दी गयी.
Also Read: Bihar: सीमांचल में मदरसा माड्यूल पर स्कूल, अररिया में भी गुरुवार को हाफ डे व शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी
जानकारी मिलने के बाद बख्तियारपुर पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई की. मालूम हो कि नाबालिग युवती के पिता सदर थाना क्षेत्र के भेड़धरी रूपनगरा निवासी हैं. युवती के पिता ने अपने ही साढू और साली पर युवती की झूठी शादी कराने व राजस्थान के मुकेश बोरवा को बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एक लाख साठ हजार रुपये में बेच दिए जाने का आरोप लगाया गया है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Published By: Thakur Shaktilochan