15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीमपुर खीरी: खेलते हुए पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत, घर में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी ASP नैपाल सिंह ने मीडिया से बताया कि हमें थाना क्षेत्र सदर में 2 बच्चों के डूबने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर दोनों बच्चें मृत पाए गए हैं. शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई है. मौके पर शांति की स्थिति है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही टंकी के पास पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे खेल रहे थे. और फिर खेलते हुए गड्ढे के पास पहुंच गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया.

लखीमपुर खीरी में हादसा

दरअसल पूरा घटना सदर कोतवाली के मूढ़ाधामू गांव में सोमवार की है. जहां टंकी के निर्माण कार्य की चौकीदारी करने वाला गांव निवासी सुभाषचंद्र थोड़ी देर के लिए मौके से हटा. कि उसकी बेटी नंदिनी (8 वर्ष) और उसके साले झारखंड के साहिबगंज जिला निवासी नकुल के बेटे सचिन (8 साल) के साथ खेलने के लिए पानी टंकी के पास पहुंच गई. दोनों बच्चे खेलते हुए टंकी के पास बने गड्ढे में भरे पानी में नहाने लगे और डूब गए.

मौके पर पहुंची पुलिस

जब सुभाष लौटा तो देखा कि दोनों बच्चों का शव पानी में तैर रहा है. यह नजारा देख वह शोर मचाया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई. शवों को गड्ढे से निकाला गया.

ASP नैपाल सिंह ने क्या बताया

लखीमपुर खीरी ASP नैपाल सिंह ने मीडिया से बताया कि हमें थाना क्षेत्र सदर में 2 बच्चों के डूबने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर दोनों बच्चें मृत पाए गए हैं. शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई है. मौके पर शांति की स्थिति है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


Also Read: असम में बाढ़ से 34,000 लोग प्रभावित, अगले 48 घंटों में लखीमपुर समेत 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना
अधिशासी अभियंता जल निगम ने क्या कहा

इस हादसे पर अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) योगेंद्र कुमार नीरज ने पीड़ित पिता को ही जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि जलाशय निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया था. 25 जून को ढलाई हुई थी. तराई के लिए गड्ढे को एक सप्ताह के लिए खुला छोड़ा गया था. बारिश में उसमें पानी भर गया. चौकीदार अपने बच्चों को वहां टहलाने ले गया था. इस दौरान वह थोड़ी देर के लिए वहां से हट गया. जहां बच्चे गड्ढे में नहाने चले गए. और डूबकर उनकी मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें