Varanasi News: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पूर्वांचल किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने लखीमपुर खीरी कांड में मृतक किसानों को मेहदीगंज स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी. मृतक आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद रखौना स्थित बरम बाबा मंदिर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को आंसू बहाने पर विवश कर दिया है. सरकार को राजनीति से हटकर उचित कदम उठाना होगा. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताया. उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को पद से बर्खास्त करने और आरोपी बेटे को जल्द सजा देने की मांग की.
Also Read: Lakhimpur Kheri Violence: किसानों की अंतिम अरदास में पहुंचीं प्रियंका गांधी, चौधरी जयंत सिंह भी रहे मौजूद
मेहदीगंज में श्रद्धांजलि सभा के बाद पूर्वांचल किसान यूनियन के नेतृत्व में गांव बचाओ संघर्ष समिति रखौना के कार्यकर्ताओं ने रखौना स्थित बरम बाबा मंदिर पर प्रार्थना सभा कर शोक संवेदना व्यक्त की. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, योगीराज सिंह पटेल, सुरेश राठौर, ओमप्रकाश सिंह, गणेश शर्मा, सेवालाल, राहुल पटेल अजय पटेल, सामू पटेल, शंकर दादा, मन्नुलाल, राजू यादव, नरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट- विपिन सिंह