Loading election data...

बरेली-ऊना एक्सप्रेस में जहरखुरानी का शिकार हुआ लखीमपुर खीरी का युवक, बेहोशी की हालत अस्पताल में भर्ती

बरेली जंक्शन से हिमाचल प्रदेश के ऊना स्टेशन को जाने वाली बरेली-ऊना एक्सप्रेस में जहरखुरानी गिरोह ने एक युवक (यात्री) को नशा देकर लूट लिया. उसको बेहोशी की हालत में आंवला स्टेशन पर उतारा गया. इसके बाद जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2023 5:25 PM

Bareilly : उत्तर रेलवे (एनआर) के बरेली जंक्शन से हिमाचल प्रदेश के ऊना स्टेशन को जाने वाली बरेली-ऊना एक्सप्रेस में जहरखुरानी गिरोह ने एक युवक (यात्री) को नशा देकर लूट लिया. उसको बेहोशी की हालत में आंवला स्टेशन पर उतारा गया. इसके बाद जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती किया गया है. युवक के पास से हजारों की नगदी, मोबाइल और सामान गायब है. युवक ने होश में आने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करता है पीड़ित युवक

दरअसल, लखीमपुर-खीरी जनपद निवासी रामसहाय हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करता है. वह बरेली जंक्शन से ऊना एक्सप्रेस के जनरल कोच में हिमाचल प्रदेश जाने को सवार हुआ था. इसी दौरान जहरखुरानों ने बरेली जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में कोई नशीला पदार्थ राम सहाय को खिला दिया. रामसहाय बेहोश हो गया. उसके बेहोश होने की सूचना यात्रियों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने बेहोश राम सहाय को आंवला स्टेशन पर ट्रेन से उतारा. उसको इलाज के लिए बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पहचान पत्र से हुई पीड़ित युवक की शिनाख्त

राम सहाय ने बताया कि हजारों रूपये की नकदी, मोबाइल, और सामान लेकर जहर खुरान फरार हो गए. उसके पास से मिले पहचान पत्र आदि से शिनाख्त हुई. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई थी. उनके बरेली आने की उम्मीद है. राम सहाय ने खाद्य पदार्थ में मिलाकर कुछ खिलाने की बात कही. इससे पहले भी जहर खुरान कई यात्रियों के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर कीमती सामान लूटपाट कर चुके हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version