लखीसराय में पैसे लेनदेन के विवाद में कोल्ड स्टोरेज में तैनात गार्ड की ईंट से पीटकर हत्या

लखीसराय स्थित कोल्ड स्टोरेज में तैनात गार्ड के सिर पर ईंट से प्रहार कर हत्या कर दिया गया. मृतक के पुत्र ने कोल्ड स्टोरेज के संचालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 8:34 PM

लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पचना रोड भारत माता के समीप स्थित कोल्ड स्टोरेज में तैनात गार्ड के सिर पर ईंट से प्रहार कर हत्या कर दिया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की तथा वहां कार्यरत एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया.

कोल्ड स्टोरेज में गार्ड

जानकारी के अनुसार जिले के किऊल थाना अंतर्गत गोड्डीह गांव निवासी स्व चुकर यादव के 65 वर्षीय पुत्र शिवदानी यादव कवैया रोड वार्ड संख्या 32 निवासी बैद्यनाथ पोद्दार के पुत्र उमापति पोद्दार द्वारा संचालित पचना रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज में गार्ड के रूप में कार्य करता था, जहां दो-तीन अन्य लोग भी कार्यरत हैं.

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सूर्यगढ़ा विधानसभा के विधायक प्रह्लाद यादव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढ़स बंधाया तथा पुलिस पदाधिकारियों से दोषियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की.

मामूली विवाद में दिया गया घटना को अंजाम

बुजुर्ग शिवदानी यादव की हत्या की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी है. वहीं वहां तैनात पश्चिम बंगाल के संतोष गोस्वामी के पुत्र मसूदन गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने हत्या की बात स्वीकारी है तथा कहा कि देर रात खाना खाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, उसी को लेकर ईंट से सोये अवस्था में शिवदानी यादव के सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी.

कोल्ड स्टोरेज के संचालक पर आरोप 

शिवदानी यादव की हत्या के मामले में मृतक के पुत्र ज्योति यादव द्वारा कोल्ड स्टोरेज के संचालक पर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए कवैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में मृतक के पुत्र ने कहा कि उनके पिता शिवदानी यादव करीब 10 वर्ष से अधिक समय तक पचना रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज में गार्ड के रूप में कार्यरत थे.

कई महीनों से नहीं मिला था वेतन 

कई महीनों तक वेतन नहीं मिलने पर उनके पिता व कोल्ड स्टोरेज के संचालक के बीच कई बार तू-तू मैं-मैं भी हुई है. वहीं हाल के दिनों में भी पिछले एक साल से उनके पिता शिवदानी यादव को वेतन नहीं दिया गया था. जब वे वेतन की मांग करते थे तो उमापति पोद्दार द्वारा गाली-गलौज कर बात को दबा दिया जाता था, जिसकी चर्चा उनके पिता कई बार घर के सदस्यों के साथ भी किये थे.

Next Article

Exit mobile version