Lakhisarai: ट्रेनों को डायवर्ट कर किया गया परिचालन, आंदोलनकारियों ने दी आत्मदाह की धमकी
Lakhisarai: पूर्व मध्य रेल अंतर्गत दानापुर रेल मंडल के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर रविवार को बड़हिया रेलखंड को स्थानीय लोगों द्वारा जाम कर दिये जाने के बाद किऊल होकर गुजरने वाली विभिन्न मेल-एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को गया होकर परिचालन कराया गया.
Lakhisarai: पूर्व मध्य रेल अंतर्गत दानापुर रेल मंडल के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर रविवार को बड़हिया रेलखंड को स्थानीय लोगों द्वारा जाम कर दिये जाने के बाद किऊल होकर गुजरने वाली विभिन्न मेल-एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को गया होकर परिचालन कराया गया. वहीं, भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस को वाया मुंगेर-बरौनी रेलखंड होकर परिचालन कराया गया.
Also Read: Railway: गुवाहाटी और देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन आज से, कटिहार, नवगछिया, मुंगेर, भागलपुर में रुकेगी ट्रेन
गया होकर रवाना की गयीं ट्रेनें
अप में ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस अपने समय से 45 मिनट पूर्व दस बजे सुबह पहुंची, जिसे दो घंटे तक किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर खड़ी रही. इसके बाद उसे गया होकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया. वहीं, इस ट्रेन के पीछे भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को भी गया होकर रवाना किया गया. इसके बाद भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन को 2:20 बजे गया के रास्ते रवाना किया गया. गया होकर किऊल स्टेशन से इन ट्रेनों के अलावा कोलकाता-झांसी अकालतख्त एक्सप्रेस का परिचालन कराया गया.
Also Read: Saharsa: दोपहिया की ठोकर से वृद्ध की मौत, ग्रामीणों के हमले से बचने के लिए पुलिस को निकालनी पड़ी पिस्टल
बरौनी के रास्ते भागलपुर गयी अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
वहीं, डाउन से किऊल पहुंचनेवाली अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को मोकामा, सिमरिया, बरौनी के रास्ते भागलपुर की ओर रवाना किया. जबकि, नंगलडैम-कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस ट्रेन को बख्तियारपुर से तिलैया होते हुए नवादा से किऊल के रास्ते कोलकाता के लिए रवाना किया गया. इस संबंध में किऊल जंक्शन के एसएम एएन गौर ने बताया कि डाउन से आनेवाली कई महत्वपूर्ण ट्रेन को बड़हिया के पूर्व स्टेशनों पर खड़ा रखा गया है. बड़हिया में रास्ता क्लीयर होने के बाद उसे रवाना किया जायेगा.
Also Read: Munger: अजिमगंज मुखिया परमानंद टुडू हत्याकांड का आरोपित हार्डकोर नक्सली मुकेश नैया गिरफ्तार
क्यूल जंक्शन से ट्रेनों को डायवर्ट कर डीडीयू जंक्शन भेजा गया
पूर्व मध्य रेल अंतर्गत दानापुर डिवीजन में बड़हिया में आंदोलन से ट्रेन परिचालन बाधित हुई है. 12317 अकाल तख्त, 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है. क्यूल जंक्शन से ट्रेन को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए डायवर्ट किया गया है. पटना जंक्शन पर दोनों ट्रेन में चढ़नेवाले यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रवाना किया गया.
Also Read: Bhagalpur: अवैध संबध का आरोप लगा पत्नी की हत्या की, बच्चों को साथ लेकर थाने पहुंचा पति, किया सरेंडर
पटना से डीडीयू जंक्शन स्पेशल ट्रेन से करीब ढाई सौ यात्री भेजे गये
शाम 5:10 बजे पर पटना जंक्शन से स्पेशल ट्रेन से करीब ढाई सौ से ऊपर यात्रियों को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन भेजा गया. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से अकाल तख्त और विक्रमशिला के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने की व्यवस्था की गयी. टिकट रिफंड के लिए रेलवे ने आदेश जारी किया है. यात्रा नहीं करनेवाले लोगों को पूरे पैसे वापस देने की व्यवस्था रेलवे ने की है.
मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलनकारियों ने दी आत्मदाह की धमकी
सुबह नौ बजे से बड़हिया रेलवे स्टेशन पर पूर्ववत ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर प्रशासन व आंदोलनकारी देर शाम तक आमने सामने बैठे रहे, लेकिन आंदोलनकारियों की मांग पर किसी तरह की समझौते आसार नहीं दिख रहे हैं. जिसे लेकर आंदोलनकारियों का भी सब्र का बांध टूटता दिखाई देने लगा. जिसके बाद आंदोलनकारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी तक दे डाली. आंदोलनकारियों में शामिल एसपी सिंह ने शाम छह बजे पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़हिया की जनता अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन पर है और दानापुर रेल मंडल से आये अधिकारी उनकी मांगों पर विचार करने की जगह ऐसी में बैठकर जलपान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो अब वे लोग आत्मदाह करने पर मजबूर हो जायेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बड़हिया का यह आंदोलन एक बार फिर तूफान एक्सप्रेस कांड की तरह इतिहास लिखेगा.