Bareilly News: कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में पुण्य की डुबकी लगाई. स्नान और दान का सिलसिला भोर से ही शुरू हो गया था. इसके बाद दीपदान कर आरती उतारी गई. कार्तिक मास की पूर्णिमा पर स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. शास्त्रों के मुताबिक इस दिन किए गंगा स्नान से पूरे वर्ष भर गंगा स्नान करने के समान फल मिलता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा, यमुना या अन्य नदियों में स्नान करने से विशेष पुण्य लाभ मिलता है. सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित राम गंगा नदी के चौबारी घाट पर आधी रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं ने आधी रात से ही स्नान शुरू कर दिया. उन्होंने आस्था की डुबकी लगाने के बाद हर-हर गंगे के नारे लगाए. इसके साथ ही दान और पूजा पाठ किया. हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर रामगंगा नदी के चौबारी घाट पर गंगा मेला लगता है.यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान को पहुंचते हैं. गंगा स्नान को लेकर रामगंगा नदी के घाटों की सफाई पिछले कई दिन से चल रही थी. सोमवार सुबह लाखों श्रद्धालुओं ने नदी में आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने पूजा पाठ के बाद दान भी किया. घाटों पर कोई हादसा नहीं हो. इसके लिए बैरिकेडिंग की गई थी. महिलाओं के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम बनाए गए थे.
कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाने के दौरान कोई हादसा नहीं हो. इसके लिए बरेली में रामगंगा में 21 गोताखोर लगाए गए हैं. यह घाटों के पास ही मौजूद हैं. मेले में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. कार्तिक पूर्णिमा पर रविवार दोपहर 3:45 बजे से सोमवार दोपहर 2:45 बजे तक का शुभ मूहर्त है. श्रद्धालु सुबह से ही पूजा पाठ, दान के बाद गंगा स्नान कर रहे हैं. रामगंगा के चौबारी मेले पर मेले में पुलिस प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों भी पहुंचे थे. आंवला लोकसभा के सांसद धर्मेंद्र कश्यप चौबारी मेले और ककोड़ा मेले में व्यवस्थाएं देखने पहुंचे. उन्होंने लोगों को कार्तिक पूर्णिमा की बधाई दी. यूपी सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल भी पहुंचे.
Also Read: बरेली में किसानों ने ओसवाल शुगर मिल के जीएम को विधायक-एसडीएम के सामने पीटा, बाहर से गन्ना खरीदने का आरोप
शहर के पास से गुजरने वाली रामगंगा नदी के चौबारी घाट पर लगने वाले चौबारी मेले में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की. यहां सबसे अधिक मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी हुई. इसके साथ ही नखासे में जानवरों की खरीद फरोक की गई. युवाओं और बच्चों ने मेले में लगे झूलों का आनंद लिया.मेले की भीड़ के कारण रोड पर भी जाम लगा रहा.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली