Canada Open: लक्ष्य सेन ने जीता कनाडा ओपन का खिताब, रोमांचक मुकाबले में चीन के खिलाड़ी को दी मात

Lakshya Sen: राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन के फाइनल में चीन को ली शिफेंग को सीधे सेटों में हराते हुए खिताब अपने नाम किया. सेन ने 50 मिनट में इस मैच को 21-18 और 22-20 से जीता.

By Sanjeet Kumar | July 10, 2023 8:52 AM

Lakshya Sen wins Canada Open title: भारतीय स्टार बैटमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने फाइनल में ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शि फेंग पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन सेन ने चीन के 10वीं रैंकिंग के खिलाड़ी को 21-18 21-20 से हराया. यह लक्ष्य का कनाडा ओपन का दूसरा फाइनल था. उन्होंने आखिरी बार अगस्त 2022 में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में फाइनल खेला था. वहीं इंडिया ओपन के बाद सेन ने चीन के ली शि फेंग को हराकर अपने करियर का दूसरा सुपर 500 खिताब जीता.

लक्ष्य सेन जीता कनाडा ओपन का खिताब

लक्ष्य सेन ने फाइनल मुकाबले के दूसरे सेट में चार गेम प्वाइंट बचाते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. चैंपियनशिप जीतने के लिए सेन ने जो लगातार छह अंक हासिल किए उससे पता चलता है कि उन्होंने पूरे खेल के दौरान चीनी ली शिफेंग पर मानसिक पकड़ बनाए रखी और 50 मिनट में 21-18 और 22-20 से यह मुकाबला अपने नाम किया. इस मैच से पहले फेंग के खिलाफ सेन का जीत का रिकॉर्ड 4-2 का था. इससे पहले सेमीफाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर 11 जापान के केंटा निशिमोटो पर सीधे गेम में जीत दर्ज की थी. सेन ने जापान के 11वीं रैंकिंग के खिलाड़ी को 21-17 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.


कनाडा ओपन के दौरान दिखा लक्ष्य सेन का शानदार फॉर्म

कनाडा ओपन के दौरान लक्ष्य सेन गजब की फॉर्म में दिखे. खिताब जीतने के इस सफर में लक्ष्य ने दूसरी, चौथी और पांचवीं वरीयता के खिलाड़ियों को मात दी थी. हालांकि, सत्र के शुरु में सेन फॉर्म में नहीं थे जिससे रैंकिंग में 19वें नंबर पर खिसक गये. 2021 विश्व चैम्पियनशिप में इस 21 साल के खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता था. पिछले साल अगस्त में लक्ष्य सेन की नाक की सर्जरी हुई थी. इसके बाद वह काफी समय ब्रेक पर थे. वापसी के बाद लक्ष्य को लय में वापस आने में काफी समय लग गया. हालांकि थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचकर उन्होंने वापसी के संकेत दिए. एशियन गेम्स से पहले लक्ष्य पूरी तरह फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिंधू

वहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकीं और महिला एकल के सेमीफाइनल में जापान की नंबर एक खिलाड़ी अकाने यामागुची से 14-21 15-21 से हार गयीं. रैंकिंग में छठे स्थान पर रह चुके सेन ने पिछला फाइनल पिछले साल अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में खेला था.

Also Read: IND vs WI: ‘कभी सोचा न था’, कोहली ने याद किया 2011 का आखिरी डोमिनिका टेस्ट, कोच द्रविड़ के लिए लिखा भावुक नोट

Next Article

Exit mobile version