19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण व्यवसायी संगठनों के साथ लालबाजार में अगले सप्ताह बैठक, सुरक्षित व्यवसाय करने के लिए पुलिस की गाइडलाइंस

सभी स्वर्ण व्यवसायियों को और ज्यादा सुरक्षित व्यवसाय करने के लिए गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य हुआ . बैठक में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंख शुभ्र चक्रवर्ती सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि मीटिंग के दौरान संगठन के सदस्यों की बातें सुनी जायेंगी.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता :  हाल ही में राज्य के दो जिलों में ज्वेलरी शोरूम में डकैती की बड़ी वारदात हुई. इससे सबक लेते हुए महानगर के स्वर्ण व्यवसायी खुद को और ज्यादा सुरक्षित रखकर व्यवसाय कर सकें, इसके लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से 12 गाइडलाइंस जारी की गयी है. स्वर्ण व्यवसायियों को इन सभी गाइडलाइंस का पालन करना होगा. स्थानीय थाने की पुलिस समय-समय पर औचक दौरा कर इसका निरीक्षण करेंगे.

इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

1. दुकान के अंदर व बाहर हाइ क्वालिटी के अत्याधुनिक गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे.

2. सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की आउटपुट को उस स्टोर में नहीं, बल्कि एक अलग स्थान पर रखने की व्यवस्था करनी होगी, ताकि आउटपुट की निगरानी करने वाले लोग पुलिस को किसी भी अप्रिय घटना होने पर तुरंत सतर्क कर सकें.

3. सीसीटीवी फुटेज में कैद तस्वीरों का बैकअप क्लाउड आधारित स्टोरेज में या फिर एक सुरक्षित और अलग/छिपे हुए स्थान पर रखना होगा, ताकि, यदि स्टोर पर किसी अप्रिय घटना के बाद डीवीआर को क्षति पहुंचायी जाये या फिर शरारती तत्व लूटकर फरार हो जायें, तो भी उसका सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध रहे.

4. वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे निगरानी रखने की व्यवस्था करनी होगी.

5. कैमरे ऐसे स्थानों पर लगाये जायें, जिससे दुकान या शोरूम के प्रवेश और निकासी का जगह कवर हो. इसके अलावा तिजोरी/लॉकर के साथ कैश काउंटर भी कवर हो.

6. जब किसी त्योहार या फेस्टिव सीजन के कारण एक या इससे अधिक दिन के लिए दुकान या फिर शोरूम बंद रहे, तो इस दौरान भी वहां सुरक्षा गार्ड की तैनाती करना अनिवार्य होगा.

7. वैध हथियार लाइसेंसधारी गार्ड को ही तैनात करना होगा.

8. सोने/हीरे के आभूषण जहां बिकते हों, उन दुकानों के प्रवेश द्वार को बंद रखना होगा. वहां दो स्तरीय सुरक्षा प्रणाली की व्यवस्था करनी होनी. यानी एक सशस्त्र सुरक्षा गार्ड प्रवेश द्वार के अंदर और दूसरा प्रवेश द्वार के बाहर तैनात होगा. बाहर तैनात सुरक्षागार्ड वहां आये ग्राहकों की जांच करेगा. जिससे आग्नेयास्त्रों या अन्य हथियारों या किसी अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं को लेकर कोई प्रवेश न कर सके.

9. बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड का इशारा मिलने पर ही भीतर तैनात सशस्त्र सुरक्षागार्ड गेट को खोलकर ग्राहक को भीतर भेजेगा.

10. हेलमेट/मास्क/चेहरा ढके हालत में किसी भी ग्राहक को दुकान में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

11. दुकान या शोरूम में नियुक्त करनेवाले कर्मचारियों को लेकर वे पहले कहां काम करते थे. वहां उनका रिकार्ड कैसा रहा है. अब वे कैसा काम कर रहे हैं, उनकी गतिविधि के बारे में समय-समय पर ध्यान देते रहना होगा.

12. अगर अचानक किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जाता है, ऐसी स्थिति में वहां तैनात कर्मचारी या फिर कैमरे की निगरानी में नियुक्त व्यक्ति तुरंत आपातकालीन मदद के लिए 100 नंबर पर डायल कर पुलिस की मदद लेंगे.

Also Read: I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक में संयोजक और संगठन पर आज होगा फैसला, ममता बनर्जी ने कहा न करें समय बर्बाद
लालबाजार में अगले सप्ताह बैठक

महानगर में स्वर्ण व्यवसायी सुरक्षित व्यवसाय करने के लिए पुलिस की तरफ से और कैसी मदद चाहते हैं? इस बारे में उनकी सलाह लेने के लिए महानगर के सभी ज्वेलरी व्यवसायी संगठनों को लेकर कोलकाता पुलिस बैठक करेगी. आगामी सप्ताह की शुरुआत में इस बैठक का आयोजन लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय में होगा. बैठक में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंख शुभ्र चक्रवर्ती सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि मीटिंग के दौरान संगठन के सदस्यों की बातें सुनी जायेंगी.

Also Read: बंगाल में निवेश लाने के लिए सितंबर मे स्पेन व दुबई की यात्रा पर जाएंगी सीएम ममता बनर्जी
पुलिस की तरफ से जारी गाइडलाइंस के बारे में भी दी जाएगी जानकारी

वे और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्या सलाह देते हैं. उनसे मिलनेवाली सलाह पर भी गौर किया जायेगा. पुलिस की तरफ से जारी गाइडलाइंस के बारे में भी उन्हें बताया जायेगा. गौरतलब है कि हाल ही में नदिया व पुरुलिया जिले में दो स्वर्ण व्यवसायियों के शोरूम में दुस्साहसिक डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. दोनों शोरूम से करीब 16 करोड़ रुपये के गहने लेकर डकैत फरार हो गये थे. हालांकि राणाघाट में पुलिस ने पांच डकैतों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुरुलिया की घटना में कोई खास सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी है.

Also Read: West Bengal Breaking News : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इमामों के भत्ते में वृद्धि की घोषणा की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें