19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: रेलवे ने यात्रियों के हित में बदला फैसला, कोहरे के चलते रद्द की गई इस ट्रेन का संचालन फिर से

पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपना फैसला बदल दिया है. इसमें रद्द की गई 14615/14016 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस को पूर्व की भांति ही चलाया जाएगा.

Bareilly News: भारतीय रेलवे ने कोहरे के चलते काफी ट्रेन रद्द की हैं. वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपना फैसला बदल दिया है. इसमें रद्द की गई 14615/14016 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस को पूर्व की भांति चलाया जाएगा. यह ट्रेन हर शनिवार को लालकुआं और अमृतसर स्टेशन से संचालित होती है.

निर्धारित समय पर चलेगी ट्रेन

एनईआर के इज्जतनगर रेल मंडल के लालकुआं स्टेशन से चलकर अमृतसर जाने वाली 14615 एक्सप्रेस ट्रेन लालकुंआ स्टेशन से हर शनिवार की रात 11:45 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन अमृतसर स्टेशन पर अगले दिन रविवार को दोपहर तीन बजे पहुंचेगी, जबकि अमृतसर से हर शनिवार की सुबह 5 पर चलकर लालकुआं स्टेशन पर रात 9.बजे पहुंचेगी.

लालकुआं एक्सप्रेस की समय सारिणी

यह ट्रेन लालकुआं स्टेशन से रात 11.45 बजे छूटकर बाजपुर स्टेशन पर 12.36, काशीपुर 01.00, मुरादाबाद 02.42, नजीबाबाद 04.23, लक्सर सुबह 05.08, रुड़की 05.50, सहारनपुर 06.56, यमुनानगर 07.31, अंबाला कैंट 8.27, चंडीगढ़ 9.15, एसएएस नगर मोहाली 10.00, न्यू मोरिंडा 10.49, लुधियाना दोपहर 12.10, पाकवाड़ा 12.49, जालंधर सिटी 01.17, बींस 01.53 और अमृतसर स्टेशन पर रविवार को 03.00 बजे पहुंचेगी.

Also Read: Bareilly News: बरेली जंक्शन से अवैध वेंडर जेल ले जाते समय हुआ फरार, RPF में मचा हड़कंप
अमृतसर से लालकुआं ट्रेन की समय सारिणी

अमृतसर से सुबह 05.55 बजे से चलकर, बींस पर 06.23, जालंधर सिटी 07.02, पाकवाड़ा 07.25, लुधियाना 08.03, न्यू मोरिंडा 09.50, एसएएस मोहाली 10.41, चंडीगढ़ 11.00, अंबाला कैंट 11.45, यमुना नगर दोपहर 12.30, सहारनपुर 01.35, रुड़की 02.14, लक्सर 02.36, नजीबाबाद 03.16, मुरादाबाद 05.22, काशीपुर शाम 07.05 बाजपुर 07.45 और लालकुआ स्टेशन पर रात 09.05 बजे पहुंचेगी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें