WB News :अचानक कोलकाता पहुंचे लालू यादव और तेजस्वी यादव,सीएम से होगी मुलाकात, पारिवारिक समारोह में होंगे शामिल
लालू यादव और ममता बनर्जी के बीच अच्छा रिश्ता है. इस साल देशभर के विपक्षी दलों की जब पटना में पहली बैठक हुई थी, तब ममता बनर्जी भी उसमें शामिल हुई थीं. पटना पहुंचते ही ममता सबसे पहले लालू यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंची थीं
राजद प्रमुख लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज यानी कि गुरुवार को कोलकाता पहुंच गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव का बंगाल आना काफी अहम माना जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वह मुख्यमंत्री के पारिवारिका समाराेह में भी शामिल हो सकते है. कोलकाता एयरपोर्ट पर लालू और तेजस्वी यादव के पहुंचने के साथ ही लोंगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया.
VIDEO | RJD leader Lalu Yadav and his son and Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav arrive at Kolkata Airport. pic.twitter.com/Z5cqhLZTWp
— Press Trust of India (@PTI_News) November 16, 2023
पटना से कोलकाता के लिये रवाना होने के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले यादवों को अलग कर रहे हैं, इसमें किसी को कोई इंटरेस्ट नहीं है, देश में लोकतंत्र है, उससे ही काम करना चाहिए. भाजपा जो कर रही है उससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी कुछ भी कर सकता है, भाजपा भी यादवों को बांटने की कोशिश में जुटी है.
Also Read: WB News : ममता बनर्जी ने 10 दिन के अंदर दोबारा बुलाई कैबिनेट बैठक, कल सीएम ले सकती है कई बड़े फैसले लालू यादव और ममता बनर्जी के बीच है अच्छे रिश्तेगौरतलब है कि लालू यादव और ममता बनर्जी के बीच अच्छा रिश्ता है. इस साल देशभर के विपक्षी दलों की जब पटना में पहली बैठक हुई थी, तब ममता बनर्जी भी उसमें शामिल हुई थीं. पटना पहुंचते ही ममता सबसे पहले लालू यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंची थीं, हाल ही में जब लालू से पूछा गया कि क्या वे ममता बनर्जी के यहां पारिवारिक समारोह में शामिल होने कोलकाता जाएंगे, तो उन्होंने अपनी सहमति दी थी. लालू ने कहा था कि निमंत्रण मिलने पर वे जरूर जाएंगे और आज लालू यादव कोलकाता पहुंचे है.
Also Read: राशन वितरण घोटाला : ईडी ने गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के कर्मचारी से की पूछताछ