तेजस्वी यादव की जगह लालू यादव सभी फैसले लेने के लिए अधिकृत, राजद विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

मनोज झा ने कहा कि विधायक दल की बैठक बहुत ही सकारात्मक हुई है. इस बैठक में राजनीतिक घटनाक्रम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि पार्टी ने आगे के फैसलों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया है.

By Anand Shekhar | January 27, 2024 5:01 PM
an image

बिहार में सियासी घमासान के बीच चल रही राजद विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. शनिवार को तेजस्वी यादव के आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी ने आगे के सभी फैसले लेने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अधिकृत कर दिया है. अभी तक इसके लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ही अधिकृत थे. बैठक के बाद राजद सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए यह जानकारी दी

लालू प्रसाद यादव को फैसले के लिए किया गया अधिकृत

मनोज झा ने कहा कि विधायक दल की बैठक बहुत ही सकारात्मक हुई है. इस बैठक में राजनीतिक घटनाक्रम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि पार्टी ने आगे के फैसलों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को गिराने का प्रयास राजद नहीं करेगी.

लालू यादव के निर्णय के साथ खड़ी है पार्टी : मनोज झा

मनोज झा ने कहा कि हमारी इस सरकार ने तेजस्वी यादव के प्रयास से लाखों लोगों को रोजगार दिया है, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई गई है. ऐसे में हम इस सरकार को गिराने के लिए कैसे सोच सकते हैं. हमारे विधायक लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव का जो भी निर्णय होगा पार्टी उनके साथ है.

आखिरी क्षण तक सरकार बचाने का प्रयास

वहीं राजद विधायक केदारनाथ प्रसाद ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि राजद के सभी विधायक एकजुट हैं. हम आखिरी क्षण तक सरकार बचाने का प्रयास करेंगे. अगर राज्यपाल बुलाएंगे तो हम उनके समक्ष पेश होंगे. लालू यादव पार्टी के नेता हैं उनका जो भी फैसला होगा सभी मानेंगे.

Also Read: ‘नीतीश कुमार फ्रंट फुट की राजनीति करते हैं.. वो कन्फ्यूज नहीं’ जदयू ने दिया राजद सांसद मनोज झा को जवाब

क्या बोले तेजस्वी

वहीं, राजद विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव ने विधायकों से कहा कि अभी जो तस्वीर सामने आ रही हमें उसके हिस्साब से पूरे मसले को जनता के समक्ष लेकर जानान चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में हम लोगों ने लाखों नौकरी दिलवाई, रोजगार का सृजन करवाया. संविदकर्मियों का मानदेय बढ़वाया. जनता हम लोगों की ताकत है. जनता मालिक की ताकत से हम और आप लोग है और जनता ही हम लोगों की ताकत है. अपने आदर्श को नहीं भूलना है अपने मालिक के लिये लड़ना है काम करना है.

Also Read: बिहार में सियासी संशय से राजद-कांग्रेस की बढ़ी टेंशन,नीतीश कुमार को अल्टीमेटम देने वाले मनोज झा के नरम हुए सुर

Exit mobile version