Bihar News : बिहार चुनाव में क्यों मिली हार? अब लालू यादव के करीबी अब्दुल बारी सिद्दकी ने खुद बताया कारण

Lalu yadav party leader abdul bari siddiki : बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आज पहली बार लालू प्रसाद यादव के करीबी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बड़ा बयान दिया है. सिद्दीकी ने कहा है कि हार का सबसे बड़ा कारण लालू यादव की अनुपस्थिति रही. लालू अगर जेल के बाहर होते तो हम जीत जातें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2020 7:41 PM

Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आज पहली बार लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad Yadav) के करीबी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बड़ा बयान दिया है. सिद्दीकी ने कहा है कि हार का सबसे बड़ा कारण लालू यादव की अनुपस्थिति रही. लालू अगर जेल के बाहर होते तो हम जीत जातें.

एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए राजद नेता सिद्दीकी ने कहा कि लालू यादव को जेल में रखा गया, जिसके कारण हम चुनाव हारें. अगर लालू बाहर होते तो हम आसानी से जीत जाते. बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul bari siddiki) केवटी सीट से चुनाव हार गए.

राजद ने किया था जिलाअध्यक्ष को सस्पेंड– वहीं बिहार चुनाव में हार के बाद से ही लालू यादव की पार्टी राजद अपने वरिष्ठ नेताओं की हुई हार की समीक्षा कर रही है. वहीं अब खबर है कि राजद ने अब्दुल बारी सिद्दकी की हार को लेकर वायरल एक ऑडियो पर कार्रवाई किया है. राजद ने दरभंगा जिलाध्यक्ष को पार्टी से हटा दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार राजद जिला अध्यक्ष का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अब्दुल बारी सिद्दकी को हराने की बात कर रहे थे. सिद्दीकी दरभंगा के केवटी से इस बार चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के मुरारी झा ने हराया.

Also Read: Bihar School Reopen News: स्कूलों में करीब 9 महीने बाद फिर से लगेगी क्लास, बिहार सरकार के नए फैसले में क्या कुछ है खास? पढ़ें नियम और जरूरी बातें

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version