लोकसभा चुनाव में भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे, जनविश्वास यात्रा में जमकर बरसे लालू यादव
पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास महारैली में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने जमकर हमला बोला. जानिए लालू यादव ने क्या कुछ कहा...
पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की जनविश्वास महारैली हो रही है. इस रैली में गैर बीजेपी दलों के दिग्गज नेता पहुंचे हुए हैं. इस महा रैली को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आजकल परिवारवाद की बात करते हैं. आपका कोई परिवार नहीं है. आप हिंदू परंपरा का भी पालन नहीं करते. लालू यादव ने कहा कि आज गांधी मैदान की रैली से मैं आह्वान करता हूं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हम बीजेपी को नेस्तनाबूद कर देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार जो निर्णय लेता है, वही देश करता है.
पीएम मोदी पर बरसे लालू यादव
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि मोदी जी इन दिनों परिवारवाद पर हमला बोल रहे हैं. उनका कहना है कि हम लोग परिवार के लिए लड़ रहे हैं. लेकिन आपका कोई परिवार नहीं है. हमें बताइए आपकी कोई संतान क्यों नहीं. प्रत्येक हिंदू अपनी मां की मृत्यु का शोक मनाने के लिए अपने बाल और दाढ़ी मुंडवाता है. लेकिन जब आपकी मां का देहांत हुआ तो आपने उसे नहीं छिलवाया, क्यों?
भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे : लालू यादव
राजद सुप्रीमो रैली को संबोधित करते हुए अपने पुराने अंदाज में दिखे. उन्होंने भोजपुरी में कहा ‘लागल लागल झुलहनीय में धक्का बलम कोलकाता चलो’ इसके बाद उन्होंने कहा कि मोदी कहे थे कि मेरी सरकार आएगी तो सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे. हम भी विश्वास कर लिए. सबका जन धन का खाता भी खुला, लेकिन मोदी सबको ठेंगा दिखा दिया. लालू ने आगे कहा कि इस बार सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और मोदी को विदा कर देंगे. हम लोगों को दिल्ली पर कब्जा करना है. भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे.
लालू प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से अपील कि वह आज से चुनाव की तैयारी में लग जायें. खासतौर पर दलित,पिछड़ा और अति पिछड़ा के घर जाइए. उनके साथ खाइये-पीजिए. उनके हित में खड़ा होकर अपने से जोड़ने की बात कही.
लालू यादव ने तेजस्वी -रोहिणी की तारीफ की
लालू यादव ने आगे कहा कि बिहार जो फैसला लेता है, देश वही अनुकरण करता है. उन्होंने कहा इस यात्रा के लिए तेजस्वी ने काफी मेहनत की है. बिना सोये इतनी लंबी यात्रा की है. अभी पिछड़े, दलित भाइयों के बीच मेहनत करना है. तेजस्वी ने अच्छा काम किया है. उन्होंने रोहिणी आचार्य की तारीफ करते हुए कहा मेरी बेटी ने मुझे जीवन दान दिया है. मेरा किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है, जो मेरी बेटी ने मुझे दिया है.