Jharkhand new: लोहरदगा डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने बुधवार को धान अधिप्राप्ति योजना वर्ष 2021-22 की शुरुआत कैरो प्रखंड अंतर्गत सढ़ाबे पंचायत स्थित डुमरटोली के लैम्प्स से की. इस मौके पर 739.73 क्विंटल धान की खरीदारी लैम्प्स द्वारा किया गया. जिले में कुल 18 धान अधिप्राप्ति केंद्र है, वहीं कुल 5110 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा है.
बुधवार को लैम्प्स में धान देने वाले किसानों में लाखो उरावं ने 34 क्विंटल, सुरेश साहू ने 32 क्विंटल और मनीता देवी को क्विंटल धान विक्रय करने के लिए डीसी श्री टोप्पो ने सम्मानित किया. इस मौके पर डीसी ने कहा कि पूर्व के वर्षों में किसानों का हक बिचौलये ले जाते थे. किसानों से बिचौलिये मात्र 10-12 रुपये प्रति किलो की दर से धान खरीदते थे और उसी धान को लैम्प्स में बेचकर मुनाफा कमाते थे. लेकिन, इस सरकार ने निर्णय लिया है कि किसानों को ही उसके उपज का लाभ मिले.
उन्होंने कहा कि जिले के जो भी किसान अब तक अपना रजिस्ट्रेशन लैम्प्स में नहीं कराये हैं वो अवश्य करा लें. सरकार आपकी उपज (धान) की कीमत 20.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दे रही है. बेचे गये धान की कीमत की आधी राशि का भुगतान तुरंत किया जा रहा है. इस वर्ष भी राज्य सरकार ने किसानों को ससमय भुगतान के लिए बैंकों से ऋण लिया है.
डीसी श्री टोप्पो ने कहा कि बीते वर्ष जिन किसानों ने अपना धान लैम्प्स में दिया था उन सभी का भुगतान ससमय कर दिया गया. किसी किसान का भी भुगतान लंबित नहीं है. कहा कि किसान मेहनत करें. कृषि के साथ पशुपालन भी करें. रबी और खरीफ के साथ-साथ अन्य फसल की भी खेती करें. गांव में अमन चैन से रहें. सौहार्द्रपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखें. सरकारी योजनाओं का लाभ लें. ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करायें. साथ ही किसान नशाखोरी से बचें.
Posted By: Samir Ranjan.