Loading election data...

गढ़वा में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, चार हिरासत में

गढ़वा : गढ़वा जिले में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए नगवां मुहल्ले के एक जमीन कारोबारी कृष्णा चंद्रवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी ने इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने पूछताछ के लिए चार युवकों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी रवि विश्वकर्मा फरार है. जितेंद्र सिंह से जानिए पूरा मामला.

By Panchayatnama | June 19, 2020 2:13 PM

गढ़वा : गढ़वा जिले में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए नगवां मुहल्ले के एक जमीन कारोबारी कृष्णा चंद्रवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी ने इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने पूछताछ के लिए चार युवकों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी रवि विश्वकर्मा फरार है. जितेंद्र सिंह से जानिए पूरा मामला.

घर के सामने अपराधियों ने मारी गोली

आपको बता दें कि गुरुवार की रात कृष्णा चंद्रवंशी बाजार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनके घर के सामने ही अपराधियों ने उन्हें चार गोली मारी. गोली चलने की घटना से मोहल्ले के लोग डर गये और अपने दरवाजे बंद कर लिये. इस दौरान कृष्णा चंद्रवंशी के घर का भी दरवाजा बंद हो गया था. उधर, घायल कृष्णा मदद के लिए तड़प रहे थे.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

लगभग आधे घंटे के बाद कृष्णा के परिजन बाहर निकले और कृष्णा को खून से लथपथ देख रोने लगे. शोर-शराबे के बाद मुहल्ले के लोग वहां पहुंचे. आनन-फानन में कृष्णा को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जमीन कारोबारी थे कृष्णा

बताया जाता है कि कृष्णा चंद्रवंशी जमीन का कारोबार करते थे. मोहल्ले की एक जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा था. करोड़ों रुपए की इस जमीन का एग्रीमेंट कृष्णा ने अपने नाम से करा लिया था, जबकि मोहल्ले का एक युवक कृष्णा को चुनौती दे रहा था और उस जमीन की बिक्री कर रहा था.

रवि विश्वकर्मा को बनाया आरोपी

मृतक की पत्नी ने मोहल्ले के ही एक युवक रवि विश्वकर्मा और अन्य युवकों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है.

चार युवक हिरासत में

हत्या के मामले में पुलिस चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक के भाई रामस्वरूप चंद्रवंशी ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर 10 दिन पहले ही कृष्णा को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. यह धमकी रवि विश्वकर्मा ने दी थी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version