झारखंड: जमीन विवाद में पूर्व मुखिया के पति पर तलवार से हमला, हालत नाजुक, आरोपी को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

बताया जा रहा है कि कुड़ू थाना क्षेत्र के महुगांव गांव के रहने वाले और वर्तमान में ककरगढ़ गांव निवासी फुलचंद उरांव शुक्रवार शाम अपने घर के बाहर बैठ कर मोबाइल से किसी से बात कर रहे थे. इसी बीच शाम लगभग आठ बजे तलवार लेकर महुगांव गांव निवासी रमेश उरांव ने अचानक फुलचंद उरांव पर तलवार से हमला कर दिया.

By Guru Swarup Mishra | September 30, 2023 5:34 PM
an image

कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज: लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र की ककरगढ़ पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी एवं पूर्व मुखिया गीता तिर्की के पति फुलचंद उरांव पर शुक्रवार की देर शाम आपसी जमीन विवाद में गांव के एक युवक ने तलवार से हमला कर दिया. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. तलवार के प्रहार से फुलचंद के सिर में गंभीर चोट लगी है. इनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. इधर, हमलावर रमेश उरांव की जमकर पिटाई करते हुए इसकी सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची कुड़ू पुलिस को सौंप दिया गया, जबकि घायल फुलचंद को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. कुड़ू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामला आपसी जमीन विवाद का है. महुगांव गांव में फुलचंद एवं रमेश उरांव के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी जमीन के विवाद की घटना को लेकर रमेश ने फुलचंद पर जानलेवा हमला किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल के बयान के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

घर के बाहर बैठकर कर रहे थे मोबाइल पर बात

बताया जा रहा है कि कुड़ू थाना क्षेत्र के महुगांव गांव के रहने वाले और वर्तमान में ककरगढ़ गांव निवासी फुलचंद उरांव शुक्रवार शाम अपने घर के बाहर बैठ कर मोबाइल से किसी से बात कर रहे थे. इसी बीच शाम लगभग आठ बजे तलवार लेकर महुगांव गांव निवासी रमेश उरांव ने अचानक फुलचंद उरांव पर तलवार से हमला कर दिया. सिर पर दो बार तलवार से प्रहार किया. इससे फुलचंद जमीन पर गिर गए. इसी बीच शोर सुनकर फुलचंद की दोनों बेटियां बाहर निकलीं एवं भाग रहे हमलावर को खदेड़ कर पकड़ा.

Also Read: पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा का एक सपना जो रह गया अधूरा, पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख

हमलावर पुलिस के शिकंजे में

हमलावर रमेश उरांव की जमकर पिटाई करते हुए इसकी सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची कुड़ू पुलिस को सौंप दिया गया, जबकि घायल फुलचंद को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या तीन थी. फुलचंद को मारने के बाद उसे खींचकर सड़क की तरफ ले जा रहे थे. इसी बीच एक हमलावर से हाथापाई भी फुलचंद उरांव के साथ हुई. शोर मचाने के बाद जब परिवार के लोग बाहर निकले तब हमलावर भागने लगे. इसी बीच एक हमलावर पकड़ा गया.

Also Read: डॉ रामदयाल मुंडा जयंती: अपने पिता की विरासत को कैसे आगे बढ़ा रहे हैं गुंजल इकिर मुंडा?

आपसी जमीन विवाद का है मामला

कुड़ू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामला आपसी जमीन विवाद का है. महुगांव गांव में फुलचंद एवं रमेश उरांव के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी जमीन के विवाद की घटना को लेकर रमेश ने फुलचंद पर जानलेवा हमला किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल के बयान के आधार पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Also Read: फादर कामिल बुल्के जयंती: रामकथा मर्मज्ञ व हिन्दी के महानायक को रामचरितमानस की कौन सी पंक्ति रांची खींच लायी?

Exit mobile version