चतरा, तसलीम. झारखंड के चतरा सदर थाना क्षेत्र की मोकतमा पंचायत के अकौना गांव निवासी प्रदीप यादव (45 वर्ष) की टांगी से वारकर हत्या कर दी गयी. इसमें मृतक के भाई और उसकी पत्नी घायल हो गए हैं. हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने कहा कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. आवदेन के आधार पर पांच लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कुछ लोगों को पकड़ा गया है.
जमीन विवाद में पत्नी और भाई घायल
जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदीप अपनी जमीन पर काम शुरू करने के लिए बालू गिराने गया था. इस दौरान गांव के ही रिश्तेदार में विवाद उत्पन्न हो गया. धीरे-धीरे मामला बढ़ गया और सुनील कुमार यादव ने टांगी से वारकर उसकी हत्या कर दी. इसमें दो लोग घायल हो गए हैं. जिनमें मृतक के भाई प्रभु यादव व उसकी पत्नी फुलवा देवी शामिल हैं. इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी गई. सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोहर करमाली दल बल के साथ गांव पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
Also Read: झारखंड: आपसी विवाद में दोस्तों ने डीजे संचालक को मारी गोली, रिम्स रेफर, 2 संदिग्ध हिरासत में
5 के खिलाफ मामला दर्ज
इस संबंध में मृतक प्रदीप यादव के परिजनों ने सदर थाना में आवेदन देकर पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी ओर घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. गांव में मातम छाया हुआ है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से परिजन व गांव के लोग सकते में हैं. थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने कहा कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. आवदेन के आधार पर पांच लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. कुछ लोगों को पकड़ा गया है.