10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EXCLUSIVE : गोपालगंज में भू-माफियाओं का नया कारनामा, बेच दी गंडक नदी की करोड़ों की जमीन

मांझा के लगटू हाता गांव के रहने वाले शिक्षक संतोष महतो ने वर्ष 2016 से लेकर अब तक गौसिया, नेमुइया, मगुरहां, माघी गांव में 124 लोगों को गंडक नदी की जमीन बेची है. इलाके के प्रभावशाली लोगों से मोटी रकम लेकर वह एक बिगहा से लेकर पांच बिगहा तक की रसीद कटवाने में सफल रहा है.

संजय कुमार अभय, गोपालगंज: मांझा के सरकारी स्कूल के शिक्षक की कारगुजारियां एक-एक कर सामने आ रही है. अपने घर में अंचल कार्यालय चलाने वाले शिक्षक संतोष मांझी का एक और कारनामा सामने आया है. उसने गंडक नदी की करोड़ों रुपये की जमीन बेच दी. इतना ही नहीं, नदी की जमीन की जमाबंदी करा कर रसीद भी काटी गयी है. इस खुलासे के बाद जांच कर रहे अधिकारी भी हैरत में हैं. संतोष के प्रभाव में आकर काम करने वाले कई अंचल अधिकारी अब जांच के दायरे में आ गये हैं.

नदी की जमीन की करा ली जमाबंदी

सूत्रों ने बताया कि मांझा के लगटू हाता गांव के रहने वाले शिक्षक संतोष महतो ने वर्ष 2016 से लेकर अब तक गौसिया, नेमुइया, मगुरहां, माघी गांव में 124 लोगों को गंडक नदी की जमीन बेची है. इलाके के प्रभावशाली लोगों से मोटी रकम लेकर वह एक बिगहा से लेकर पांच बिगहा तक की रसीद कटवाने में सफल रहा है. रसीद कटवाने वाले उन जमीनों पर खेती कर रहे हैं. जानकारों ने दावा किया है कि संतोष गौसिया बेसिक स्कूल के पास भी कई लोगों को गंडक नदी की जमीन की रसीद कटवा चुका है.

दस्तावेजों को खंगाल रहे अधिकारी

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा गठित टीम में डीटीओ मनोज कुमार रजक, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, डीसीएलआर वीरेंद्र कुमार जमीन से जुड़े रिकॉर्ड को खंगालने में जुटे हैं. अधिकारियों की जांच में महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे हैं. बता दें कि छह दिसंबर की शाम को डीएम के आदेश पर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद के साथ शिक्षक संतोष कुमार के आवास पर छापेमारी की, जहां से सीओ कार्यालय संचालित होने का खुलासा हुआ था. इस संबंध में शिक्षक के खिलाफ सीओ शाहीद अख्तर की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Also Read: गोपालगंज में करोड़ों की सरकारी जमीन को बेच कर करा दी जमाबंदी, अब वहां बन गयी बिल्डिंग
हथुआ एसडीओ कार्यालय में अटैच हुए सीओ

शिक्षक संतोष कुमार के कारनामों की जांच के लिए गठित टीम को आशंका थी कि सीओ शाहिद अख्तर के रहते जांच प्रभावित हो सकती है. इसे देखते हुए डीएम ने तत्काल प्रभाव से सीओ को हथुआ एसडीओ कार्यालय में अटैच कर दिया है.

शिक्षक को निलंबित करेगी नियोजन इकाई : डीइओ

डीइओ राज कुमार शर्मा ने बताया कि संतोष महतो पंचायत से नियोजित शिक्षक हैं. उन पर कार्रवाई करने का अधिकार पंचायत नियोजन इकाई को है. वैसे डीपीओ स्थापना को निर्देश दिया गया है कि वे इसकी मॉनीटरिंग करें.

नदी की जमीन मामले की हो रही जांच : डीएम

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मांझा अंचल में संतोष कुमार के कारनामे सामने आ रहे हैं. नदी की जमीन को बेचने के मामले की भी जांच हो रही है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें